अरे, दुबई में ये क्या हो गया ! रेगिस्तान में जलप्रलय कैसे ?
संयुक्त अरब अमीरात का दुबई इस वक्त मौसम की सबसे बुरी बारिश का दौर झेल रहा है. भारी बारिश के चलते शहर जलमग्न है. भारी बारिश की वजह से दुबई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में भी जलभराव हो गया है. पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. भारी बारिश के चलते दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में जलभराव हो गया. हालातों के मद्देनजर दुबई जाने वाली 15 और भारत आने वाली 13 उड़ानों को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है.
संयुक्त अरब अमीरात का दुबई इस वक्त मौसम की सबसे बुरी बारिश का दौर झेल रहा है. भारी बारिश के चलते शहर जलमग्न है. भारी बारिश की वजह से दुबई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में भी जलभराव हो गया है. पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. भारी बारिश के चलते दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में जलभराव हो गया. हालातों के मद्देनजर दुबई जाने वाली 15 और भारत आने वाली 13 उड़ानों को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है.
पैसेंजर्स को दी गई चेतावनी
साथ ही पैसेंजर्स को दुबई एयरपोर्ट पर न आने की चेतावनी दी जा रही है. पैसेंजर्स को चेतावनी दी गई है कि बेहद जरूरी न हो तो फिलहाल दुबई एयरपोर्ट न आएं. एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा है कि हवाई सेवाओं का डायवर्ट होना जारी है. जल्द ही एयरपोर्ट को ठीक से संचालित करने की कोशिश है, फिर भी स्थिति चुनौतीपूर्ण है.
एक शाम में 100 विमानों का होता है आगमन
दुबई एयरपोर्ट पर एक शाम में करीबन 100 विमानों का आगमन होता है. लेकिन मौसम की वजह से जिस तरह की स्थिति बनी है उसके चलते या तो उड़ानों को डायरवर्ट किया जा रहा है या रद्द किया जा रहा है. बाढ़ जैसी स्थिति के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से ठप है,
ओमान और बेहरीन में भी प्रभाव
बारिश के चलते दुबई की सड़कों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. घरों की छतों, दरवाजों और खिड़कियों से पानी रिस रहा है. न केवल दुबई बल्कि पड़ोसी देशों में भी इस बारिश का असर दिख रहा है, पड़ोसी देश बहरीन बाढ़ में डूब गया है. संयुक्त अरब अमीरात में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं तूफान की वजह से ओमान में लगभग 18 लोगों की मौत हुई है.