Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मां सुषमा स्वराज के पदचिन्हों पर चल रहीं बांसुरी स्वराज, शपथ के दौरान किया यह काम

दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद और बीजेपी की दिग्गज नेता स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने संसद में 18वीं लोकसभा सदस्य की शपथ ली है.

दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद और बीजेपी की दिग्गज नेता स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने संसद में 18वीं लोकसभा सदस्य की शपथ ली है. उनकी शपथ लेने का अंदाज काफी खास था. बांसुरी स्वराज ने संस्कृत में शपथ ली है, इस दौरान संसद का माहौल काफी खास लग रहा था. उनके अंदाज से हर किसी को यही लग रहा था जैसे वो अपनी मां सुषमा स्वराज के पदचिन्हों पर चल रही हों. 

संस्कृत में ली शपथ

बता दें कि सुषमा स्वराज ने भी जब पहली बार संसद में शपथ ली थी तो संस्कृत में ही ली थी. आज बांसुरी का ये अंदाज देख हर किसी को सुषमा स्वराज की याद आई. बता दें कि बांसुरी स्वराज पहली बार संसद चुनी गई हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो 

वहीं शपथ ग्रहण के बाद बांसुरी स्वराज ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें वो शपथ लेती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो के साथ ही बांसुरी ने कैप्शन में लिखा है कि नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में 18वीं लोकसभा के संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने का गौरव प्राप्त हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी के प्रतिभाशाली नेतृत्व में हम सब विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पहली बार सांसद चुनीं गईं हैं बांसुरी

बता दें कि बांसुरी स्वराज पहली बार सांसद बनकर संसद पहुंची हैं. नई दिल्ली लोकसभा सीट से उन्होंने आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती को हराया है. बासुरी को 4,53,185 मत मिले हैं, जबकि सोमनाथ भारती को 3,74,815 मत मिले.