पुष्पा-2 इंडियन फिल्मों के लिए 'लैंडमार्क' सेट करने को है तैयार, पहले दिन की कमाई का अनुमान जानकर रह जाएंगे हैरान!
'पुष्पा 2' के प्री-रिलीज इवेंट्स पर फिल्म की टीम ने कन्फर्म किया है कि इसे वर्ल्डवाइड 12 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि किसी इंडियन फिल्म को इतनी बड़ी रिलीज अभी तक नहीं मिली है। वहीं, फिल्म की कमाई में सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट उसके टिकट का प्राइज होगा।
आपको शाहरुख खान की पिछली फिल्मों के लिए फैंस का क्रेज याद ही होगा। जब फैंस ने थियेटर्स में धूम मचा दी थी और शाहरुख खान एक बार फिर से बॉलीवुड के बादशाह साबित हो गए थे। लेकिन अब पुष्पा के फैंस ने अपने चहेते सुपरस्टार को रिकॉर्ड के आगे झुकने नहीं बल्कि तोड़ने का आत्मविश्वास दे दिया है। तभी तो मनोरंजन जगत के क्रिटिक्स फिल्म की पहले दिन की कमाई 250 करोड़ बता रहे हैं।
'पुष्पा 2' तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड
'पुष्पा 2' के प्री-रिलीज इवेंट्स पर फिल्म की टीम ने कन्फर्म किया है कि इसे वर्ल्डवाइड 12 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि किसी इंडियन फिल्म को इतनी बड़ी रिलीज अभी तक नहीं मिली है। वहीं, फिल्म की कमाई में सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट उसके टिकट का प्राइज होगा। कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की के लिए बहुत से थिएटर्स में टिकटों के दाम रिकॉर्ड हाई पर हैं। इसका सबसे बड़ा क्रेज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के थिएटर्स में दिख रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ के सभी राज्यों में टिकटों के अधिकतम दाम पर सरकार का नियंत्रण होता है, मगर 'पुष्पा 2' जैसी, साल में एक बार आने वाली बड़ी फिल्म से थिएटर्स भी जमकर कमा लेना चाहते हैं। इसलिए थिएटर मालिकों ने सरकारों से टिकट दाम बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है, जिसे ज्यादातर लोगों ने मान लिया है।
फिल्म वर्ल्डवाइड कमाएगी 300 करोड़?
देश में फिल्म की कमाई को लेकर 250 करोड़ का दावा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में 'पुष्पा 2' का ग्रॉस कलेक्शन 250 करोड़ जाने का अनुमान है, तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। आजतक कोई भी भारतीय फिल्म वर्ल्डवाइड पहले दिन 300 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सकी है। सैकनिल्क के मुताबिक, इंडियन सिनेमा की कैपेसिटी ही 9000 स्क्रीन्स से ज्यादा है। 'पुष्पा 2' को इनमें से करीब 8500 स्क्रीन्स पहले दिन मिलने की उम्मीद है। एडवांस बुकिंग का ट्रेंड कहता है कि अगर इसी गति से टिकट बिकते रहे तो 'पुष्पा 2' का ग्रॉस कलेक्शन 250 करोड़ तक जा सकता है।
इंडियन फिल्मों के टॉप 5 वर्ल्डवाइड ग्रॉस ओपनिंग कलेक्शन फिल्म
1. RRR- 223 करोड़ रुपये
2. बाहुबली 2- 217 करोड़ रुपये
3. कल्कि 2898 AD- 191.5 करोड़ रुपये
4. KGF 2- 164.5 करोड़ रुपये
5. सालार पार्ट 1- 178.7 करोड़ रुपये