Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

होठों पर कभी कुत्तों ने था काटा, उसी ने गाड़ा बिग बॉस में 'खूटा', खुशी से झूमी शिवानी, 'ब्यूटी क्वीन' ने जाहिर की खुशी ?

बिग बॉस ओटीटी 3 सितरों से सजे फिनाले के साथ सामप्त हो गया. फिनाले एपिसोड में पूर्व कंटेस्टेंट और बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने भी हिस्सा लिया. बिग बॉस की विजेता सना मकबूल बनी. सना ने ट्रॉफी के साथ 25 लाख रूपये जीते.

होठों पर कभी कुत्तों ने था काटा, उसी ने गाड़ा बिग बॉस में 'खूटा', खुशी से झूमी शिवानी, 'ब्यूटी क्वीन' ने जाहिर की खुशी ?

बिग बॉस सीजन 3 को अपना वीजेता मिल गया है. कंटेस्टेंट सना मकबूल ने सभी को पीछे छोड़ते बीग बॉस सीजन 3 की ट्रॉफी और ईनाम के 25 लाख रूपये जीते. फिनाले की शुरूआत शो के होस्ट अनिल कपूर ने धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ की. फिनाले में सना मकबूल, नेजी. साई केतन, कृतिका मलिक और रणवीर सौरी ने अपनी जगह पक्की की थी. शो के शुरूआत के बाद सबसे पहले कृतिका मलिक 5वें नंबर पर ट्रॉफी के रेस से बाहर हुई. उसके बाद चौथे नंबर में सई केतन का सफर खत्म हुआ. टॉफ तीन में रणवीर, नेजी और सना शामिल थे. जिसके बाद तीसरे वंबर रणवीर सौरी का सफर खत्म हुआ. आखिरी में ट्रॉफी की रेस में नेजी और सना मकबूल टॉप दो कंटेस्टेंट के रूप में एक साथ घर ले बाहर मंच पर  आए. जहां शो होस्ट ने सना मकबूल को सीजन का विनर घोषित किया.

मॉडलिंग से शुरू किया करियर

सना मकबूल ने पहले अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था और वो एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं. जो कितनी मोहब्बत है, इस प्यार को क्या नाम दूं, विश जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा सना फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा ले चुकी हैं, जहां वो मिस ब्यूटीफुल स्माइल का टाइटल भी जीती थीं. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट में बताया गया है कि सना के पास 2 करोड़ की संपत्ति है. सना 2019 में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी-11 में देखा गया था. 

 चेहरे पर कुत्तों ने काटा, फिर करना पड़ी सर्जरी 

रिपोर्ट्स की मानें तो सना ने एक बार खुद के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि उनके चेहरे पर एक डॉगी ने काट लिया था, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. जिसके चलते उन्हें 121 टांके लगाए गए थे. उन्होंने कई सर्जरी और उसका काफी इलाज करवाया, लेकिन उनके होंठ पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए. इस वजह से आज भी उनका दिल दुखता है. उन्हें जिंदगी भर का ऐसा दर्द मिला कि वो कभी उन जानवरों से प्यार नहीं कर पाएंगी, जिन पर वो जान छिड़कती थीं. बल्कि उन्हें डॉग से नफरत तक हो गई और इस दौरान वो मानसिक तनाव से भी गुजरी थीं. एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो 2014 में उन्होंने डेब्यू किया था. फिर वो तमिल और तेलुगू फिल्म में दिखीं. अब वो कधल कंडीशंस अप्लाई में नजर आएंगी. 

सना की जीत के बाद शिवांगी दिखी खुश

सना के जीत से सबसे ज्यादा गदगद शिवानी कुमारी दिखी है जिन्होंने अपनी खुशी सबके सामने जाहिर भी की. शो के दौरान शिवानी, विशाल, कटारिया और सना मकबूल की दोस्ती की चर्चा सोशल मीडया में खूब होती थी. दर्शकों को चारों की दोस्ती पूरे शो में खूब पसंद भी आई.