Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

शादी के 22 दिनों बाद हो गई थी विधवा, कंधार हाइजैक में पति की गला रेंत कर हुई थी हत्या

"IC 814: द कंधार हाईजैक" वेब सीरीज ने एक बार फिर उस भयानक घटना को हमारे सामने ला खड़ा किया है जब इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 को आतंकवादियों ने हाईजैक कर रुपिन कात्याल की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

शादी के 22 दिनों बाद हो गई थी विधवा, कंधार हाइजैक में पति की गला रेंत कर हुई थी हत्या

इस समय नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस वेब सीरीज में 1999 में दिल दहला देने वाले वाकये को दिखाया गया है। जब इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था। इस फ्लाइट में 179 यात्री और 11 क्रू मेंबर्स सवार थे।

ये भी पढ़े- टी-सीरीज को 'आशिकी' का इस्तेमाल करना पड़ सकता है महंगा, मुकेश भट्ट के पक्ष में कोर्ट ने सुनाया फैसला, पढ़ें पूरा मामला

हाइजैक में हुई थी इसकी मौत

फ्लाइट में बैठे इन लोगों की जिंदगी उस समय दांव पर लगी हुई थी। इस भयावह घटना के दौरान रुपिन कात्याल, जो अपनी नवविवाहिता पत्नी रचना कात्याल के साथ यात्रा कर रहे थे, को आतंकियों ने बेरहमी से मार दिया था। उस घटना ने भारत के लोगों को सदमे में डाल दिया था।

आंतकियों ने इस पैसेंजर को उतारा था मौत के घाट

24 दिसंबर 1999 की इस घटना में भारतीय फ्लाइट IC 814 को पांच पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था। इस हाईजैक में रुपिन कात्याल की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी, वह दोनों शादी के 22 दिन बाद वाइफ के साथ ट्रेवल कर रहे थे, उनकी अरैंज मैरिज हुई थी। 3 दिसंबर 1999 में दोनों की शादी हुई और फिर दोनों हनीमून के लिए गए थे, लेकिन दोनों में से किसी ने इस तरह जिंदगी तबाह के बारे में नहीं सोचा होगा।

8 दिन बाद पति की मौत का खबर मिली

उस फ्लाइट के हाइजैक होने के 8 दिन बाद जब सारे पैसेंजर अपने घर पहुंचे, तो रचना भी अपने परिवार से मिली और सिर्फ एक ही सवाल किया कि रुपिन कहां हैं? दरअसल, रचना को फ्लाइट में रुपिन के साथ में जो हुआ था, नहीं पता था। उनको बताया गया था कि रुपिन को दुबई में उतार दिया है। जब रचना ने अपने घर वालों से रुपिन के बारे में सवाल किया था तो पहले उनको सच बताने में संकोच कर रहे थे लेकिन फिर उनके ससुर ने उनको सच बताया और इस तरह उनको 10 दिन बाद पता चला था कि अब उसके पति की हत्या कर दी गई थी।