Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

रोहित शेट्टी का दिवाली धमाका, सिंघम की मदद करने आएंगे चुलबुल पांडे, सबसे मंहगे क्लाइमेक्स के फॉर्मूले की 'लीक' हुई हिंट!

सलमान खान 'सिंघम अगेन' में अपने 'दबंग' वाले चुलबुल पांडे के रोल में एंट्री लेंगे। ये उनका छोटा सा कैमियो होगा। इसी के बाद वो कॉप यूनिवर्स का हिस्सा हो जाएंगे। रोहित शेट्टी ने बीते दिनों एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद कहा जाने लगा कि सलमान की एंट्री फिल्म में ऐसे ही होगी।

रोहित शेट्टी का दिवाली धमाका, सिंघम की मदद करने आएंगे चुलबुल पांडे, सबसे मंहगे क्लाइमेक्स के फॉर्मूले की 'लीक' हुई हिंट!

दिवाली पर धमाल मचाने के लिए सिंघम अगेन बिल्कुल तैयार है। एक तरफ जहां कार्तिक आर्यन की भूल-भुलैया में माधुरी दिक्षित की एंट्री ने सभी को एक्साइटेड कर दिया है, तो दूसरी तरफ अब अजय देवगन के साथ सलमान खान की भी एंट्री फिल्म में होगी। तो दिवाली के धमाके पर ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है।

सिंघम के साथ आएंगे चुलबुल पांडे

बताया जा रहा है कि सलमान खान, 'सिंघम अगेन' में अपने 'दबंग' वाले चुलबुल पांडे के रोल में एंट्री लेंगे। ये उनका छोटा सा कैमियो होगा। इसी के बाद वो कॉप यूनिवर्स का हिस्सा हो जाएंगे। रोहित शेट्टी ने बीते दिनों एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद कहा जाने लगा कि सलमान की एंट्री फिल्म में ऐसे ही होगी। इस पोस्ट में रोहित एक सीन डायरेक्ट कर रहे हैं। जिसमें एक गाड़ी के पीछे दूसरी गाड़ी हवा में उड़ती हुई आगे आ रही है।

ये भी पढ़ें नहीं टली 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' की टक्कर, डायरेक्टर ने कहा 'इन्हें साथ में देखें'

सलमान करेंगे अजय देवगन की मदद

सलमान खान की एंट्री ऐसे किसी सीन में होगी, जब अजय के किरदार सिंघम को मदद की ज़रूरत होगी। ट्रेलर में बहुत थोड़ी देर के लिए ये सीन आता है, एक नीले रंग की गाड़ी हवा में उड़ती नज़र आ रही है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह से ये ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया गया है। सिंघम अगेन एक नंवबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें Deepika Padukone ने 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर इवेंट में आने से किया मना, रणवीर सिंह ने दी सफाई, बताया सच

कार्तिक आर्यन संग होगा फिल्म का क्लैश

एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कार्तिक ने कहा, “दिवाली इतना बड़ा हॉलिडे है। दो फिल्में आराम से चल सकती हैं। ‘सिंघम अगेन’ एक्शन जॉनर है और हमारा हॉरर-कॉमेडी जॉनर है। मैं अगर एक फिल्म के तौर पर बात करूं तो फेस्टिवल हम सब के लिए है। हमारे पास उस दिन दो ऑप्शन आ रहे हैं। हमारी इंडस्ट्री में आज कल ऐसा काफी कम हो रहा है कि फिल्में रिलीज ही नहीं हो रही हैं, फिल्में आ ही नहीं रही हैं। रोज हम लोग यही चीजें पढ़ते रहते हैं, देखते रहते हैं। अभी यहां दिवाली के टाइम पर दो ऐसी फिल्में आ रही हैं और मुझे लगता है कि ऑडियंस दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रही है। मुझे उनकी (अजय) भी फिल्में पसंद है, मैं उनकी भी फिल्म देखने जाऊंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमारी भी फिल्म देखने जाएं। दो फिल्में चलने का बहुत स्कोप है।”