Shahrukh Khan Dance Video: कभी सास तो कभी बेटी संग शाहरुख खान ने किया डांस, वीडियो देख फैंस हुए क्रेजी
शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख अपनी सासू मां के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इन दिनों शाहरुख खान का एक नया वीडियो सामने आया है, जो उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो में शाहरुख अपनी सासूं मां सुनीता छिब्बर के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान के यह अंदाज देख गौरी खान की मां शर्माती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि दोनों सास और दामाद के बीच की बॉन्डिंग देख एसआरके के फैंस काफी खुश हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह दुबई का है। जहां शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के ब्रांड इवेंट के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान उनकी सास सविता छिब्बर भी थीं। इस पार्टी में शाहरुख खान की पत्नी गौरी और बेटी सुहाना भी थीं।
वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान अपनी सास संग हाथों में हाथ डाल करते हुए दिख रहे हैं। वहीं दूसरी वीडियो में वह अपनी बेटी सुहाना संग भी काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनकी सास और बेटी शरमाती नजर आ रही हैं।
Karan Arjun: 30 साल बाद सच साबित हुई 'राखी' की भविष्यवाणी, सलमान खान ने भी किया कंफर्म
Moments: Shah Rukh Khan grooving with mother in law Savita Chibber at DYAVOLX Party ♥️ pic.twitter.com/y6nitc3zM4
— ℣ (@Vamp_Combatant) October 28, 2024
वायरल हो रहे वीडियो पर शाहरुख खान के फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'दुनिया का सबसे अच्छा दामाद।' एक अन्य ने लिखा, 'वाह बहुत खूबसूरत वीडियो।' वहीं सुहाना संग डांस करते हुए शाहरुख खान को देख उनके फैंस का कहना है कि बेटी और पिता की बॉन्डिंग बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी है।
Father Daughter Bonds Always
— ♥️Zarmeen Khan♥️ (@Zarmeenkhan221) October 28, 2024
Special❤️ #ShahRukhKhan #SuhanaKhan #King #AryanKhan #DYAVOLAfterDarkDXB #Dyavol pic.twitter.com/BAtvMuZpOB
अब काम की बात करें तो शाहरुख इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग चालू है। सुहाना भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इससे पहले शाहरुख खान की तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी बॉक्स ऑफिस पर सलफल साबित हुईं।