Karan Arjun: 30 साल बाद सच साबित हुई 'राखी' की भविष्यवाणी, सलमान खान ने भी किया कंफर्म
Salman Khan Post: सलमान खान -शाहरुख खान के चाहने वालों के लिए गुड न्यूज हैं। लंबे वक्त के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर सलमान संग शाहरुख दिखने वाले हैं। दोनों की सुपरहिट फिल्म एक बार फिर से थियेटर में रीरिलीज होने वाली है।
Karan Arjun Film: बॉलीवुड एक्टर सलमान ने अपने सोशल अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर अपने चाहने वालों की धड़कने बड़ा दी है। उन्होंने गुड न्यूज देते हुए बताया है कि उनकी सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ 30 साल बाद सिनेमाघरों में रीरिलीज होने जा रही है। उन्होंने फिल्म का टीजर और एक शानदार पोस्टर शेयर कर फैंस को इस बारे में जानकारी दी है।
फिल्म के रीरिलीज के बारे में जानकारी देते हुए सलमान खान ने लिखा- ‘राखी जी ने सही कहा था कि फिल्म में मेरे करण अर्जुन आएंगे। यह फिल्म 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी। अब उनके इस पोस्ट को देख कर हर कोई बेहद खुश है।
बता दें कि यह फिल्म 13 जनवरी, 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को राकेश रोशन के निर्देशन डायरेक्ट किया था। फिल्म में सलमान-शाहरुख खान के अलावा राखी, ममता कुलकर्णी, काजोल और अमरीश पुरी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। लगभग 6 करोड़ रुपये की लागात में बनी 'करण अर्जुन' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 25.29 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
Mirzapur The Film: ‘मिर्जापुर’ पर बनने जा रही है फिल्म, कब होगी रिलीज? वीडियो देख फैंस हुए एक्साइटेड
Raakhi ji ne sahi kaha tha film mein ki mere Karan Arjun aayenge …
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 28, 2024
November 22 ko duniya bhar ke cinema gharon mein!@RakeshRoshan_N #RajeshRoshan @iamsrk @itsKajolD #MamtaKulkarni #Rakhee #AmrishPuri @tipsofficial @PenMovies #30yearsOfKaranArjun pic.twitter.com/dQl8cdBlt6
बता दें कि सलमान खान के इस पोस्ट पर एक्टर ऋतिक रोशन अपना रिएक्शन दिया है। अपने पोस्ट में ऋतिक रोशन ने बताया है कि उन्होंने इस फिल्म में अपने पिता राकेश रोशन संग काम किया था। उन्होंने अपने पिता को इस फिल्म के डायरेक्शन में असिस्ट किया था। उन्होंने रिएक्ट करते हुए लिखा- ‘करण अर्जुन की रिलीज से पहले सिनेमा काफी अलग था। करण अर्जुन फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। सिनेमा के इस अनुभव को फिर से थिएटर्स में जी लीजिए।