CM Yogi महाराष्ट्र में गरजे, बोले 'औरंगाबाद को नाम होना चाहिए संभाजी नगर, विपक्ष है अनाड़ी क्योंकि...'
सीएम योगी ने औरंगाबाद के नाम को लेकर कहा कि छत्रपति शिवाजी महराज ने जिस दुष्ट अफ़ज़ल को मारा था उसके नाम पर औरंगाबाद होना, इसको बदलना ही चाहिए। इसको संभाजी नगर के रूप में पहचान मिलनी चाहिए। छत्रपति शिवजी महराज हम सबको एकजुट कर गए थे,छत्रपति महराज ने जिस एकजुटता का प्रदर्शन करके हिंदवी सम्राज्य की स्थापना की थी।
महाराष्ट्र मे वाशिम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को चुनावी सभा की। जहां पर उन्होंने अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने कहा कि बीते दिन गाजियाबाद में अखिलेश यादव के कंटेंगे तो बटेंगे स्टेटमेंट के पलटवार पर पलटवार करते हुए फिर कहा कि बंटिये मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे,एक हैं तो नेक हैं,सेफ हैं,हमे एकजुट रहना है।
औरंगाबाद के नाम को लेकर क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने औरंगाबाद के नाम को लेकर कहा कि छत्रपति शिवाजी महराज ने जिस दुष्ट अफ़ज़ल को मारा था उसके नाम पर औरंगाबाद होना, इसको बदलना ही चाहिए। इसको संभाजी नगर के रूप में पहचान मिलनी चाहिए। छत्रपति शिवजी महराज हम सबको एकजुट कर गए थे,छत्रपति महराज ने जिस एकजुटता का प्रदर्शन करके हिंदवी सम्राज्य की स्थापना की थी, उन्हीं की प्रेरणा लेकर मैं बार बार आपसे कहता हूं, बंटिये मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे,एक हैं तो नेक हैं,सेफ हैं,हमे एकजुट रहना है।
ये भी पढ़ें देश में वक्फ बोर्ड की तरह बनेगा सनातन बोर्ड ? देवकीनंदन ठाकुर ने कर डाली ये बड़ी मांग
‘काशी और मथुरा की तरफ बढ़ चुके हैं’
हाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अभी भगवान राम ने दिवाली का आनंद लिया है। पूरी दुनिया ने देखा कैसे अयोध्या दीपों से जगमगा रही थी। ये तो शुरूआत है, केवल अयोध्या ही नहीं, अब तो हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं।
सीएम योगी ने बताया क्यों विपक्ष को कहते हैं अनाड़ी
सीएम योगी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो गठबंधन लड़ रहे हैं। कांग्रेस का महाअघाड़ी और बीजेपी का महायुति। कांग्रेस और उसके साथी दलों का गठबंधन महाअघाड़ी नहीं बल्कि महाअनाड़ी गठबंधन है। मैं अनाड़ी इसीलिए कहता हूं क्योंकि जिसे राष्ट्र और धर्म की चिंता नहीं हो, वह अनाड़ी ही होगा। एक समय था जब आतंकवादी देश में घुसकर विस्फोट करते थे, आज मोदी जी के नेतृत्व में कोई सीमा पर अतिक्रमण करता है तो उसका राम नाम सत्य हो जाता है। ये लोग (विपक्षी) कहते थे राम हुए नहीं, कृष्ण हुए नहीं, आज भले ये चुनाव मैं कह रहे हो लेकिन इन पर विश्वास मत करिएगा। राम हमारी रग-रग में हैं, कण-कण में हैं।