देश में वक्फ बोर्ड की तरह बनेगा सनातन बोर्ड ? देवकीनंदन ठाकुर ने कर डाली ये बड़ी मांग
वक्फ बोर्ड बिल को लेकर देश में चल रही सियासी बहस के बीच कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड बनाने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड को भी जमीन मिलनी चाहिए।
बीते कई महीनों से देश में वक्फ बोर्ड बिल को लेकर सियासी घमासान जारी है। इसी बीच कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के बयान ने तहलका मचा दिया है। उन्होंने वक्फ बोर्ड की तरह देश में सनातन बोर्ड बनाने की मांग की है। जिसके बाद इसके लिए सुर उठने लगे हैं। मामला तब और बढ़ गया जब वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड बनाने के लिए देवकीनंदन ठाकुर को सांसद बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन मिल गया। ठाकुर जी ने अपने बयान में कहा जितनी जमीनें वक्फ बोर्ड के पास है उनती ही सनातन बोर्ड के पास भी होने चाहिए।
ये भी पढ़ें- कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी हमले की आलोक कुमार ने की निंदा, जस्टिन ट्रुडो की लोकप्रियता में आई गिरावट
'देश में जल्द हो सनातन बोर्ड का निर्माण'
दरअसल, देवकीनंदन ठाकुर एमपी के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि अगर देश में वक्फ बोर्ड हो सकता है तो सनातन बोर्ड क्यों नहीं। वक्फ बोर्ड ने जमीन हथिया रखी, उतनी ही जमीन सनातन बोर्ड को भी मिलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड देश की संसद-एयरपोर्ट की जमीन पर दावा कर रहा है। अगर ऐसा चलता रहा तो देश में कोई भी जमीन नहीं बचेगी। वहीं इस मांग पर बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये मांग बिल्कुल जायज है। बता दें, पहले भी कई साधु-संत सनातन बोर्ड बनाने की मांग कर चुके हैं।
पहले भी हो चुकी है मांग
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब देश में सनातन बोर्ड बनाए जाने की मांग की जा रही हो। इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया से लेकर साधु-संत तक इस बारे में अपनी आवाज तेज कर चुके हैं हालांकि जबसे ये वक्फ बोर्ड पर केंद्र सरकार बिल लेकर आयी है तबसे ये मांग और ज्यादा तेज हो गई और अब इसने सियासी रंग लेना भी शुरू कर दिया है। बहरहाल, इस बारे में सरकार क्या करती है ये तो वक्त बताएगा।