Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

NEET UG: 20 जुलाई को दोबारा रिजल्ट हुआ जारी, राजस्थान के इस जिले ने तोड़े सभी रिकार्ड, सुप्रीम कोर्ट पर सबकी निगाहें

NEET UG 2024 Revised Result: नीट यूजी 2024 का रिजल्ट विवाद के बाद 20 जुलाई को दोबारा जारी किया गया. इस बार के रिजल्ट ने सभी को चौंका दिया. राजस्थान के सीकर जिले ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. 

NEET UG: 20 जुलाई को दोबारा रिजल्ट हुआ जारी, राजस्थान के इस जिले ने तोड़े सभी रिकार्ड, सुप्रीम कोर्ट पर सबकी निगाहें

NEET UG 2024 Revised Result: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा 2024 का रिजल्ट 20 जुलाई को दोबारा घोषित किया. इस बार के रिजल्ट ने सभी लोगों को चौंका दिया. हरियाणा के जिस सेंट्रर में दो छात्रों ने 700 स ज्यादा नंबर पाए थे. उस सेंटर में कोई भी छात्र 700 नंबर नहीं पा पाया. वहीं इस बार राज्सथान के सीकर जिले ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. शहर के 149 छात्रों ने 700 से ज्यादा का नंबर पाए. इसके अलावा 2037 स्टूडेंट्स के 650, 4297 छात्रों के 600 से ज्यादा,  6038 कैंडिडेट्स के 550 से ज्यादा और 8225 छात्र को 500 से अधिक नंबर मिले है. एक शहर में इतने छात्रों के अधिक नंबर आना संदेह पैदा करता है. 

विवादित सेंटरों पर चौंकाने वाला रिजल्ट

6 जून को जारी रिजल्ट में जिन सेंटरों के रिजल्ट को लेकर विवाद पैदा हुआ था. उसके रिजल्ट चौंकाने वाले है. हरियाणा के झज्जर के हरदयाल पब्लिक स्कूल सेंटर में 6 छात्रों ने टॉप किया था. जिसमें से दो ने 718 और 719 अंक पाए थे. लेकिन दोबारा जारी हुए रिजल्ट में कोई भी छात्र 700 अंक के पार नहीं जा सका. केंद्र के 33 छात्रों का नंबर 500 से अधिक और 8 स्टूडेंट्स का नंबर 600 से अधिक रहा. वहीं दूसरी ओर झारखंड के एक सेंटर को लेकर भी विवाद था. जहां दोबारा रिजल्ट आने में 22 अभ्यर्थियों के नंबर 600 से ज्यादा नहीं हैं.

सुप्रीम कोर्ट पर सबकी निगाहें

20 जुलाई को दोबारा रिजल्ट घोषित होने के बाद नीट यूजी के सभी अभ्यर्थियों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर लगी हुई. 20 जुलाई को दोबारा जारी हुए रिजल्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट आगे का फैसला करेंगा. अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 22 जुलाई को होगी.