शपथ ग्रहण की तैयारियां हुई तेज, आज NDA पेश करेगा सरकार बनाने का दावा! मोदी ने लगाया नितीश को फोन
लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हो गई है। आज एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है। इसके लिए पीएम मोदी ने एक बड़ी बैठक भी बुलाई है। जिसमें उन्होनें खुद नीतिश कुमार को फोन कर बुलाया है।
लोकसभा चुनाव के नतीजे बेहद ही चौकानें वाले रहे। 542 सीटों में से एनडीए को जहां 292 ही मिली,तो वहीं INDIA को 233 सीटें मिली। 400 पार का नारा देने वाली भाजपा को अकेले सिर्फ 240 सीटें ही मिल पाई।
शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज
चुनाव परिणाम आने के बाद अब सरकार बनाने की तैयारियां भी तेज होती नजर आ रही है। जानकारी के मुताबित एनडीए आज यानी बुधवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है की नरेंद्र मोदी आज एक अहम बैठक भी बुलाने वाले है। जिसमें पीएम मोदी ने खुद नितीश कुमार को फोन कर बैठक में आने को कहा। इसके साथ ही इस बैठक में टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हो सकते है।
राष्ट्रपति भवन में तैयारियां तेज, 9 जून तक कड़ा पहरा
राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां भी काफी तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक 5 से 9 जून तक के लिये राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं आपको बता दें की आज शाम इंडिया गठबंधन ने भी दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है। जिसकी जानकारी खुद राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।