Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Alwar News: 8 महिने बाद हुई बैठक में हुआ बवाल, कलेक्टर व एसपी पर क्यों भड़के मुंडावर विधायक, संजना जाटव के तीखे वार !

जिला प्रमुख ने अलवर के सीएमएचओ को ये भी निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियां काफी बढ़ रही हैं। इसके तहत वे नगर निगम को पूरे शहर में फोगिंग करवाने को कहें, ताकि कोई बीमारी पैदा न हो।

Alwar News: 8 महिने बाद हुई बैठक में हुआ बवाल, कलेक्टर व एसपी पर क्यों भड़के मुंडावर विधायक, संजना जाटव के तीखे वार !

अलवर शहर में आज जिला परिषद की जिला स्तरीय साधारण सभा की बैठक जिला परिषद सभागार में हुई, जिसमें जिला परिषद सदस्यों ने कलेक्टर और एसपी के नहीं आने पर विरोध जताया। उनका कहना है कि जब अधिकारी ही नहीं आएंगे तो हमारी कौन सुनेगा। जिला प्रधान बलबीर सिंह छिल्लर ने बताया कि इस बैठक में जनता के कई मुद्दे बिजली, पानी व अन्य समस्याओं के मुद्दे भी उठाए गए। बैठक में नरेगा की समस्याएं भी उठाई गई, जिसमें शिकायत मिलने पर एक्सईएन नरेगा को हटा दिया गया।

इसे भी पढ़िये – Dholpur News: जेल में बंद 74 कैदियों ने माता रानी को साक्षी मानकर किया अपने अपराध का पश्चाताप, रखा 9 दिन का उपवास

मौसमी बीमारियों को लेकर हुई चर्चा

जिला प्रमुख ने अलवर के सीएमएचओ को ये भी निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियां काफी बढ़ रही हैं। इसके तहत वे नगर निगम को पूरे शहर में फोगिंग करवाने को कहें, ताकि कोई बीमारी पैदा न हो। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों और जिला पार्षद के बीच हंगामा भी हुआ। एक जनप्रतिनिधि ने कहा कि अलवर सांसद भूपेंद्र यादव यहां नहीं आए, जिस पर जिला प्रमुख ने कहा कि मैं यहां बैठा हूं। उनका यहां भाजपा से क्या काम है, वे तो देश के लिए काम कर रहे हैं। काफी देर तक हंगामा चलता रहा, जिसके बाद शांत हो गया।

यहां बैठक में मुझे नहीं बुलाया जाता - संजना जाटव

बैठक में आईं भरतपुर सांसद संजना जाटव ने कहा कि जब यहां बैठक होती है तो मुझे नहीं बुलाया जाता, मेरे पास तीन जिले हैं। मैं भरतपुर, डीग, अलवर तीनों जिलों की जिम्मेदारी संभालता हूं, लेकिन मेवात बोर्ड की बैठक अलवर में हुई और मुझे इसमें नहीं बुलाया गया। क्या यहां के अधिकारी जनप्रतिनिधियों को समझते ही नहीं या समझना ही नहीं चाहते? अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा और सभी को जानकारी दी जाएगी।

भरतपुर सांसद सजना जाटव का कहना है कि कठूमर हाईवे पर अवैध शराब की ब्रांच चल रही है, लेकिन आबकारी विभाग को कई बार शिकायत करने के बाद भी वे जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाते। उनका कहना है कि इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मुंडावर विधायक ललित यादव ने कहा कि वे बैठक में आते हैं, चाय-नाश्ता करते हैं और चले जाते हैं, लेकिन अधिकारी मिलते ही नहीं।

कलेक्टर और एसपी के बैठक में न आने पर भड़के मुंडावर विधायक

जिला परिषद की बैठक के दौरान मुंडावर विधायक ललित यादव ने कहा कि जब भी जिला परिषद की बैठक होती है तो हंगामा तो होता ही है और आज कलेक्टर और एसपी के बैठक में नहीं आने के कारण वो उनकी शिकायत करेंगे। जब अधिकारी ही नहीं आते तो हम उन्हें कौन सी समस्या बताएं जिसे वो आगे भेज सकें ताकि जनता की मदद हो सके। उन्होंने कहा कि अगर ये बैठक होती है तो सिर्फ चाय-नाश्ते के लिए होती है। चाय-नाश्ता होता है और सब चले जाते हैं। इस बैठक का कोई मतलब नहीं है।

कठूमर विधायक पर लाखों रुपए की माला पहनने का आरोप - संजना

भरतपुर सांसद संजना जाटव ने कठूमर विधायक रमेश खिंची पर कठूमर में ही सरपंचों को लाखों रुपए की माला पहनाने का आरोप लगाया है। इस पर बैठक में फिर हंगामा हो गया। सांसद ने ये भी कहा कि कलेक्टर मेरा फोन तक नहीं उठाती हैं। जब वे जनप्रतिनिधि का फोन नहीं उठाती हैं तो आम लोगों का क्या हाल होता होगा। उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार है और कोई काम नहीं होगा।

इस संबंध में अलवर जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर ने कहा कि बैठक शांतिपूर्ण रही है, हमारे पास कई एजेंडे आए हैं, हमने उन सभी को सुना है और जो पदाधिकारी आज बैठक में नहीं आए हैं, उन्हें नोटिस देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।