Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

ALWAR NEWS: बारिश के चलते रूपारेल नदी उफान पर, गांवों का टूटा सम्पर्क, जनजीवन अस्त व्यस्त

यहां सरिस्का में लगातार हो रही बारिश के चलते रूपारेल नदी में तगड़ा पानी आ रहा है । रूपारेल में पानी आने से सारंगपुर, बलदेवपुरा गांवों में भी पानी भर गया है और इन गावों का सम्पर्क भी टूट गया है।

ALWAR NEWS: बारिश के चलते रूपारेल नदी उफान पर, गांवों का टूटा सम्पर्क, जनजीवन अस्त व्यस्त

राजस्थान में तेज बारिश के बाद अब कई नदियां उफान पर हैं। आलम यह है कि कई गांवों में हालात इस कदर खराब हैं कि कई गांवों में पानी भर गया है। यहां तक कि लोगों का जीना भी दूभर हो गया है। ऐसा ही कुछ आलम अलवर में भी देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें - KOTA NEWS: छावनी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की दीवार गिरी, टला बड़ा हादसा

गांवों का संपर्क टूटा
यहां सरिस्का में लगातार हो रही बारिश के चलते रूपारेल नदी में तगड़ा पानी आ रहा है । रूपारेल में पानी आने से सारंगपुर, बलदेवपुरा गांवों में भी पानी भर गया है और इन गावों का सम्पर्क भी टूट गया है।

सरिस्का के चारों ओर पानी ही पानी
सरिस्का में इन दिनों अच्छी वर्षा हो रही है। जिससे वन्य जीवों पर भी खास असर पड़ा है और वे स्वछंद विचरण कर रहे हैं। इन दिनों सरिस्का में पर्यटकों का आना जाना भी बन्द है। इधर लगातार हो रही वर्षा से सरिस्का में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई पड़ता है।

सरिस्का के नदी नालों से बहता हुआ पानी रूपारेल नदी में आता है, जिससे रूपारेल में भी पानी की अच्छी आवक हो रही है । रूपारेल में पानी आने से कई गांवों का सम्पर्क टूट गया है और गांवों के लोग सड़क को पाटने के लिए छोटा बांध बनाने की मांग भी करने लगे है। सरपंच इंदरमल मीणा और गांव के रामनिवास ने बताया कि रूपारेल में वर्षों बाद अच्छा पानी आया है और करीब आधा दर्जन गांवों का सम्पर्क टूट गया है। सरकार को इस बारे में कुछ करना चाहिए।

रिपोर्ट - सुधीर पाल