Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

KOTA NEWS: छावनी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की दीवार गिरी, टला बड़ा हादसा

काफी समय से इस दीवार को तोड़कर नई बनाने के लिए स्कूल प्रशासन को लिखित में भी दिया जा चुका है। लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। हादसा के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि लगता है कि स्कूल प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा है।

KOTA NEWS: छावनी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की दीवार गिरी, टला बड़ा हादसा

कोटा में बरसात के मौसम में छावनी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के पीछे की तरफ की दीवार भरभरा कर गिर गई। बता दें कि स्कूल के आसपास का इलाका मकानों से घिरा हुआ है। गनीमत रही थी दीवार गिरते समय उसके आसपास कोई नहीं था, नहीं तो कोई जनहानि भी हो सकती थी।

ये भी पढ़ें - KOTA NEWS: वन विभाग के नोटिस के बाद लोगों ने शिक्षा मंत्री के आवास को घेरा

स्कूल प्रशासन को कई बार लिखित में मिल चुकी शिकायत
पड़ोसियों का कहना है कि काफी समय से इस दीवार को तोड़कर नई बनाने के लिए स्कूल प्रशासन को लिखित में भी दिया जा चुका है। लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। हादसा के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि लगता है कि स्कूल प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा है।

बड़ा हादसा टला
स्कूल के ठीक पीछे रहने वाले रफीक भाई ने बताया कि कई बार स्कूल वालों को जर्जर दीवार के बारे में अवगत कराया जा चुका है, लेकिन स्कूल वालों ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया और आज आखिर यह दीवार भरभरा कर गिर गई। उनके घर में छोटे बच्चे और महिलाएं सभी रहते हैं, लेकिन गनीमत रही कि उस समय दीवार के आसपास कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

रिपोर्ट- सुधीर पाल