Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए दिए दिशा निर्देश

अलवर, जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने सोमवार सुबह जिला हॉस्पितल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने हॉस्पिटल में अव्यवस्था को लेकर PMO डॉ. सुनील चौहान से जवाब मांगा.    

जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए दिए दिशा निर्देश

अलवर कलेक्टर आशीष गुप्ता सोमवार सुबह जिला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण करने हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उन्होंने अव्यवस्था को लेकर PMO डॉ. सुनील चौहान से जवाब मांगा. कलेक्टर को एक वार्ड के बगल की गैलेरी में प्लास्टिक के कचरे का ढेर मिला, जिसे देखकर कलेक्टर ने पूछा ये क्यों पड़ा है.

इस पर हॉस्पितल अफसर जवाब देते हुए कहा कि ये छंटनी किया हुआ प्लास्टिक कचरा है. उसे लेने वाला आएगा. इसके बाद कलेक्टर मेल वार्ड में पहुंचे. जहां कूलर को बंद देखा और गर्मी मिलने पर कर्मचारी को कूलर चलाने को बोला. कर्मचारी ने कूलर का स्विच ऑन किया लेकिन कूलर नहीं चला. तब कलेक्टर ने पूछा ये क्या है... अब तो गर्मी बहुत अधिक हो चुकी है. इसे तुरंत ठीक कराओ. इसके अलावा कहीं भी कूलर पंखे खराब नहीं होने चाहिए.

कलेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान सफाई का विषय मिला है. कुछ वार्ड बंद हैं. उसे चालू करने को कहा है. रिपेयरिंग का काम भी इसी सप्ताह शुरू करने को कहा है. गर्मी के दिनों में पानी और अन्य विषयों पर सुधार के निर्देश दिए हैं. कुछ नए काम शुरू होने से राहत मिलेगी. जिला अस्पताल में एक दो कूलर बंद मिले हैं. गायनी वार्ड में कूलर व एसी नहीं है. कूलर यहां जल्दी लगाया जाएगा.

व्यवस्थाओं को दुरुस्त कारने के दिए दिशा निर्देश

जिला अस्पताल में कलेक्टर ने करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया. यह भी कहा कि औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के मकसद से होते है. थोड़ी बहुत कुछ कमी मिली हैं उसे दुरुस्त कराया जाएगा.



एसी लगवाने के दिए निर्देश

जिला अस्पताल की प्रो. एचओडी ने भी कलेक्टर से कहा कि गर्मी के दिनों में मरीज अधिक हो जाते हैं. एक वार्ड में कूलर व एसी नहीं है. वहां वायर की समस्या है। करीब एक साल पहले से पीएमओ को लिखा हुआ है. अब तक दुरुस्त नहीं हो सका है. अब यह मामला कलेक्टर के पास पहुंचा. इसके बाद तुरंत कूलर लगाने और एसी लगवाने का काम शुरू करने को कहा गया है.