Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IPL के खुमार के बीच कोच ने पार कर दी सारी हदें, क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी को मारा स्टंप

अलवर, अलवर में आयोजित 24वी जिला स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में मैच के दौरान मारपीट हो गई. हार से आक्रोशित होकर जयपुर टीम के कोच ने ऑफिशियल अंपायरिंग कर रहे अलवर के खिलाड़ी प्रवीण के सिर में स्टैंप मार दिया.

IPL के खुमार के बीच कोच ने पार कर दी सारी हदें, क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी को मारा स्टंप

अलवर में आयोजित 24वी जिला स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में मैच के दौरान मारपीट हो गई. हार से आक्रोशित होकर जयपुर टीम के कोच ने ऑफिशियल अंपायरिंग कर रहे अलवर के खिलाड़ी प्रवीण के सिर में स्टैंप मार दिया.



भारत में क्रिकेट के खेल की लोकप्रियता काफी है. इस खेल को बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई खेलता हुआ नजर आता है. इस खेल में अक्सर टीमों के बीच हार-जीत को लेकर लड़ाई होती रहती है. ऐसा ही मामला अलवर में आयोजित 24 वीं जिला स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में देखने को मिला. जहां एक कोच ने मैच के दोरान एक खिलाड़ी पर स्टांप से सिर व चेहरे पर वार कर दिया. जिसमें वह खिलाड़ी बुरी तरह जख्मी हो गया और लहूलुहान हालत में जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. 

चश्मदीद प्रतीक जानकारी ने देते हुए बताया कि अलवर के कंपनी बाग में अलवर व सवाई माधोपुर के बीच टेनिश क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच चल रहा था. उस मैच में अलवर विजेता रहा अलवर के खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे. इस दौरान जयपुर के खिलाड़ी कमेंट्स बाजी करने लगे. इसी दौरान किसी कमेंट पर आक्रोशित होकर जयपुर के कोच ने ऑफिशियल अंपायरिंग कर रहे अलवर के खिलाड़ी प्रवीण के सिर में स्टंप से मार दिया. जिसके बाद प्रवीण लहूलूहान हो गया. प्रवीण को आनन फानन में इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है. घटना के बाद मैदान पर हंगामा हो गया जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई.