पानी की किल्लत को लेकर लोगों का प्रदर्शन, नगर निगम के गेट को किया बंद
अलवर, बढ़ती गर्मी के साथ पानी की समस्या भी विकराल रूप लेती जा रही है. पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने गुरूवार को निगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
बढ़ती गर्मी के साथ पानी की समस्या भी विकराल रूप लेती जा रही है. पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने गुरूवार को निगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
गुरूवार को अलवर नगर निगम कार्यालय के बाहर पानी के समस्या से परेशान वार्ड 3 के लोगों ने नगर निगम का गेट बंद कर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन वार्ड तीन के पार्षद रमेश सैनी के नेतृत्व में किय गया. धोबी गट्टा निवासी हसीना ने बताया हमारे यहां विगत 3 महीने से पानी नहीं आ रहा. क्या बच्चें, क्या बूढ़ें सभी लोग परेशान हैं. आज हम अपने बच्चों को स्कूल से छुट्टी करवा कर नगर निगम कार्यालय लाए हैं. हम गरीब लोग हैं टैंकर हम खरीद नहीं सकते. नलों में पानी नहीं आता. बोरिंग की मोटर सूखी हुई है. किससे जाकर बात करें. यहां पर कोई सुनने वाला नहीं हैं.
स्थानीय निवासी सुशील ने बताया कि हमारे छोटे-छोटे बच्चें साइकिल, स्कूटर मोटरसाइकिल और ठेलो में दूर-दूर से पानी भरकर लाते हैं. साल भर से हम सब बहुत परेशान हैं. बोरिंग खराब हो गई हैं. इसलिए हम नगर निगम कार्यालय आए हैं.
धोबीगट्टा निवासी बुजुर्ग रतीं ने बताया कि 3 महीने से पानी की विकट समस्या है. फरवरी में 400 का, मार्च में 500 का और अब ₹600 का टैंकर मिल रहा हैं. कहां से खरीदे इतना महंगा पानी. आज हम नगर निगम में आए हैं. पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. जब तक सुनवाई नहीं होगी तब तक गेट नहीं खोला जाएगा.
प्रदर्शन में महिलाओं औऱ बच्चे ने लिया हिस्सा
डेढ़ सौ से अधिक महिलाएं और बच्चे नगर निगम कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन करते रहे. नगर निगम के दिनेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे. वहीं स्थानीय पार्षद रमेश सैनी के साथ आई महिलाएं उन्हीं के खिलाफ होती नजर आई. इस प्रदर्शन के दौरान अलवर नगर निगम कर्मचारियों को गेट के बाहरी रोक दिया गया.
रिपोर्ट- सुधीर पाल