500 रूपये के लिए पेट्रोल पंप कर्मियों ने युवक के साथ की मारमीट, युवक गंभीर रूप से घायल
अलवर, कोटपुतली में के एक पेट्रोल पंप में नशे में धुत कर्मियों ने कार चालक के साथ मारपीट की. जिसमें कार चालक के गंभीर चोटे आ गई.
कोटपुतली में के एक पेट्रोल पंप में नशे में धुत कर्मियों ने कार चालक के साथ मारपीट की. जिसमें कार चालक के गंभीर चोटे आ गई.
अलवर के कोटपुतली में कार चालक को गाड़ी में पेट्रोल भरवना भारी पड़ गया. कार चालक के साथ नशे धुत पेट्रोल पंप के कर्मियों ने मारपीट की. कर्मियों ने 500 रूपये के लिए चालक की लाठी डंडों से पटाई कर दी. मारपीट में कार चालक के गंभीर चोटों आई है. जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि उनका परिवार कार से जयपुर से फरीदाबाद जा रहे थे. रात को करीब डेढ़ बजे वह कोटपुतली जहां उन्होंने एक पेट्रोल पंप में गाड़ी में पेट्रोल डालने के रूके. चालक ने पंप कर्मी से 510 रूपये का पेट्रोल डालने को कहा. लेकिन कर्मी ने 510 रूपये का पेट्रोल डालने माना करते हुए कहा कि वो 500 रूपये का ही पेट्रोल डालेगा. जिसके बाद चालक को पेट्रोल की मात्रा कम होने का शक हुआ. जिसके बाद कार चालक ने फिर से 500 रूपये का पेट्रोल कर्मी से डालने को कहा. जिसके बाद चालक ने कर्मी को 1000 रूपये दे दिए. लेकिन नशे में धुत पंप कर्मी 1500 रूपये मांगने लगा. फिर कार चालक कर्मी के बीच पैसे को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. बाता ही बातों में आक्रोशिक कर्मियों ने 19 वर्षीय अफजल के साख मारपीट शुरू कर दी और सिर पर डंडे से वार कर दिया. जिससे अफजल का सिर फूट गया. लहूलुहान अवस्था में पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार जारी है. पीड़ित ने बताया घटना को लेकर अस्पताल चौकी के पुलिस कर्मियों को शिकायत दी.