Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पेयजल संकट से परेशान लोगों का विरोध प्रदर्शन, लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़कर में किया प्रदर्शन

अलवर, वार्ड नं. 42 में के रहने वालों लोगों ने पेयजल की समस्या से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़कर नगर निगम के खिलाफ विरोध किया. 

पेयजल संकट से परेशान लोगों का विरोध प्रदर्शन, लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़कर में किया प्रदर्शन

गर्म के बढ़ते ही राजस्थान के कई जिलों में  पानी का संकट भी बढ़ने लगा है. पानी संकट से परेशान लोग जगह-जगह प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. इसी कड़ी में अलवर के वार्ड नं. 42 क्षेत्र में देखने को मिल रहा. जहां पिछले 2 सालों से लोग पानी की समस्या से परेशान है. स्थानीय लोगों ने पानी के समस्या के खिलाफ अवाज बुलंद करते हुए. पार्षद के नेतृत्व में नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन में इलाके के युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया.   



 पार्षद रिंकू ने बताया कि उनके वार्ड क्षेत्र 42 में पिछले दो सालों से पेयजल संकट है. जिनमें खुदनापुरी, विश्वकर्मा कॉलोनी, जयराम नगर, सबसे ज्यादा प्रभावित है. महिलाओं का सारा समय पानी लाने की जुगत में निकल जाता है. तो वही टैंकर वाले भी मनमाना पैसा वसूलते हैं. पूर्व में कई बार विरोध प्रदर्शन किया, सड़क जाम की टंकी पर भी चढ़े लेकिन आश्वासन मिला पानी नहीं. उन्होंने कहा जलदाय विभाग हो या प्रशासन सब मौन बने बैठे हैं. जब तक उनके क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा. वे नीचे नहीं उतरेंगे. इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों ने अपनी मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शहर विधायक मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए.