Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पानी की बोरिंग को लेकर हुआ विवाद चाचा ने भतीजे पर ही किया हमला

पीड़ित ने बताया वो मजदूरी का काम करता है। कई बार यहां पर इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, लेकिन गांव के पंचों ने मामला सुलझा दिया था। उसके बाद भी दूसरा पक्ष झगड़ा करता हैा। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत विजय मंदिर पुलिस को दी, अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

अलवर। राजस्थान के अलवर के विजय मंदिर थाना अंतर्गत चंदौली गांव में दो पक्षों में पानी की बोरिंग को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

2 साल पहले भी इसी मामले पर हुआ था झगड़ा

पीड़ित युवक का नाम मुबाइक है। मुबाइक ने बताया कि हम लोग चंदौली के पास बीएड कॉलेज के सामने रहते हैं। हमारी साजै की पानी की बोरिंग है। उसको लेकर हमारे चाचा व उनके बेटों की उस पर नजर है कि उसे कैसे कब्ज़ा करें। इसी को लेकर वह लोग हमसे झगड़ते रहते हैं। आज से 2 साल पहले भी उन्होंने इसी बात को लेकर हमसे झगड़ा किया था। लेकिन उस टाइम मामला शांत हो गया। कल जब हुसैन दिन में बोरिंग पर पानी भरने गया, तभी वहां पर उसका भाई अतर्राखा आ गया, उससे झगड़ा करने लगा झगड़े की बात सुनकर वहां पर मुबाइक सद्दाम हुसैन भी पहुंच गए, तो उनके घर से भी शाकिर इरफान इरशाद लाठी डंडे व पत्थर लेकर मौके पर पहुंच गए और तीनों पर हमला कर दिया।

तीन लोग झगड़े में हुए घायल

इस हमले में मुबाइक, सद्दाम, हुसैन तीनों लोग घायल हो गए, जिनको प्राथमिक उपचार के लिए अलवर के जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर सद्दाम हुसैन और हुसैन दिन को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।

वहीं, मुबाइक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। जिसके सर पर गहरी चोट आई है। पीड़ित ने बताया वो मजदूरी का काम करता है। कई बार यहां पर इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, लेकिन गांव के पंचों ने मामला सुलझा दिया था। उसके बाद भी दूसरा पक्ष झगड़ा करता हैा। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत विजय मंदिर पुलिस को दी, अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।