Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बाड़मेर में भीषण गर्मी से एक साथ बेहोश हुईं कई भेड़, 26 की जान गई, डॉक्टरों ने 15 बेजुबानों को बचाया

बाड़मेर के बालोतरा कस्बे के किटनोद गांव में 26 भेड़ों की जान भीषण गर्मी की वजह से चली गई है। लू व हिटवेव के चलते एक के बाद एक भेड़ को बेहोश होकर गिरने लगी। पुशपालक कलाराम व विरमाराम देवासी बताते हैं कि लगातार भेड़ों की तबीयत बिगड़ती देख उनके होश उड़ गए। इस बात की जानकारी मिलते पशु चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया तो 15 भेड़ों की जान बच गई।

बाड़मेर के बालोतरा कस्बे के किटनोद गांव में 26 भेड़ों की जान भीषण गर्मी की वजह से चली गई है। लू व हिटवेव के चलते एक के बाद एक भेड़ को बेहोश होकर गिरने लगी। पुशपालक कलाराम व विरमाराम देवासी बताते हैं कि लगातार भेड़ों की तबीयत बिगड़ती देख उनके होश उड़ गए। इस बात की जानकारी मिलते पशु चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया तो 15 भेड़ों की जान बच गई।

खेतों में चरने गईं भेड़, लेकिन हुई मौत

पशुपालक कलाराम और विरमाराम देवासी ने बताया-सोमवार को दोपहर के समय किटनोद गांव में भेड़ों को चराने के लिए खेतों में लेकर गए थे। भेड़ों को खेतों में चराने के लिए छोड़ दिया था। इसके बाद छायादार पेड़ के नीचे सो गए थे। कुछ देर के बाद देखा काफी संख्या में भेड़ें जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। लगातार भेड़ों की तबीयत बिगड़ रही थी। इस पर बालोतरा पशु चिकित्सालय में घटना की सूचना दी गई।

कुछ ही देर के बाद बालोतरा से पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों ने 26 पेड़ों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, 15 से ज्यादा भेड़ इलाज के बाद सही हो गई। जिनका स्वास्थ्य फिलहाल सही बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भेड़ो का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, लेकिन शुरुआती कारण गर्मी बताया गया है।

रिपोर्ट- संदीप सिंह