Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में जो अशोक गहलोत से न हुआ वो करेंगे भजनलाल, इस सुविधा की करेंगे शुरूआत

इस वक्त राजस्थान में तो चुनाव सम्पन्न हो गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की डिमांड प्रचार के लिए देश के अन्य राज्यों में काफी बढ़ गई है. खास कर के वो प्रदेश जहां पर प्रवासी राजस्थानी ज्यादा है. वहां पर भजनलाल को प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है, जैसे- पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, तेलंगाना जैसे राज्य. सीएम भजनलाल फिलहाल तेलंगाना में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. अपने भाषण में सीएम भजनलाल मोदी सरकार की नीतियों और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए राजस्थान सरकार के प्रयासों पर फोकस कर रहे हैं. सीएम की कोशिश है कि वो प्रवासी भारतीयों को मिट्टी से जोड़ सकें. इसलिए अपनी सभाओँ और दौरों के दौरान भजनलाल इन प्रवासियों को राजस्थान आकर उद्योग और व्यवसाय के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.

राजस्थान में जो अशोक गहलोत से न हुआ वो करेंगे भजनलाल, इस सुविधा की करेंगे शुरूआत

इस वक्त राजस्थान में तो चुनाव सम्पन्न हो गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की डिमांड प्रचार के लिए देश के अन्य राज्यों में काफी बढ़ गई है. खास कर के वो प्रदेश जहां पर प्रवासी राजस्थानी ज्यादा है. वहां पर भजनलाल को प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है, जैसे- पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, तेलंगाना जैसे राज्य. सीएम भजनलाल फिलहाल तेलंगाना में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. अपने भाषण में सीएम भजनलाल मोदी सरकार की नीतियों और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए राजस्थान सरकार के प्रयासों पर फोकस कर रहे हैं. सीएम की कोशिश है कि वो प्रवासी भारतीयों को मिट्टी से जोड़ सकें. इसलिए अपनी सभाओँ और दौरों के दौरान भजनलाल इन प्रवासियों को राजस्थान आकर उद्योग और व्यवसाय के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.

'सिंगल विंडो सिस्टम’ पर फोकस

हाल में राजस्थान के सीएम भजनलाल ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोई भी प्रवासी राजस्थानी अगर राजस्थान में उद्योग या व्यापार शुरू करना चाहता है, तो उसे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. सीएम भजनलाल ने कहा कि ऐसे प्रवासी राजस्थानियों को सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसी मुद्दे पर एक्स पर सीएम भजनलाल ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'राजस्थानी प्रवासी भाई-बंधुओं ने मेहनत करके दूसरे राज्यों में जो स्थान बनाया, उसको देखकर मन प्रफुल्लित है. आप राजस्थान आकर कोई भी उद्योग प्रारंभ करें, आपको किसी कार्य को प्रारंभ करने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आप प्रवासियों को ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ की सुविधा प्राप्त होगी.'

बता दें कि पिछली बार गहलोत सरकार भी इस संबंध में प्रयासरत थी, लेकिन उन्होंने सफलता नहीं मिली. गहलोत सरकार में जयपुर में प्रवासी समिट भी की गई, लेकिन अधिकांश MoU साइन ही नहीं हो पाए. अब सीएम भजनलाल की सरकार में दोबारा से यही कोशिश जारी है. जो उद्योगपति राजस्थान से जुड़े हैं उन्हें दोबारा से राज्य में काम करने के लिए प्रभावित किया जा रहा है.