भट्टी कांड पर कोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी, दरिंदों को सुनाई फांसी की सजा, नहीं दिखा आरोपियों की आंखों में फांसी का डर !
राजस्थान में चर्चित भट्टी कांड में पॉक्सो कोर्ट ने दो आरोपियों को फांसी की सजा सुना दी है. बता दें कि शाहपुरा के कोटड़ी में एक नाबालिग से गैंगरेप के बाद उसे भट्ठी में जलाने के मामले में दो आरोपियों को फांसी की सजा सुना दी गई है.
राजस्थान में चर्चित भट्टी कांड में पॉक्सो कोर्ट ने दो आरोपियों को फांसी की सजा सुना दी है. बता दें कि शाहपुरा के कोटड़ी में एक नाबालिग से गैंगरेप के बाद उसे भट्ठी में जलाने के मामले में दो आरोपियों को फांसी की सजा सुना दी गई है.
दो आरोपियों को फांसी, 7 बरी
बता दें कि भीलवाड़ा पॉक्सो कोर्ट ने दो दिन पहले नौ में से दो आरोपी कालू और कान्हा को दोषी करार दिया था और सात आरोपियों को बरी कर दिया था. साथ ही कोर्ट ने फैसला सोमवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया था. जिसके बाद दोबारा शुरू हुई सुनवाई में कोर्ट ने दोनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है.
473 पन्नों की चार्जशीट की थी दाखिल
लोक अभियोजक महावीर किसनावत ने जानकारी दी है कि नाबालिग को पिछले साल अगस्त में गैंगरेप के बाद कोयले की भट्ठी में जिंदा जलाया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक महीने के अंदर 473 पन्नों की चार्जशीट भी दाखिल की थी. वहीं अब मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे. कोर्ट ने भी इस मामले को गंभीर अपराध माना है. सुनवाई के दौरान कोर्ट में पीड़िता के माता-पिता भी मौजूद रहे. वहीं मामले में जिन सात आरोपियों को बरी किया गया है उनमें दोनों दोषियों की पत्नी, मां, बहन समेत अन्य शामिल हैं. बता दें कि यह वारदात शाहपुरा के कोटड़ी थाना इलाके के एक गांव में हुई थी.