भाजपा का टूटा सपना, राजस्थान में दिखा पायलट का जलवा
लोकसभा के नतीजों को देखने के बाद यह साफ हो गया है की राजस्थान में कांग्रेस ने बड़ी वापसी की है। सचिन पायलट की मेहनत रंग लाती नजर आई।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को चौंका दिया। पायलट समर्थकों की जीत ने ये साबित कर दिया की मेहनत जरूर रंग लेकर आती है।
पायलट समर्थकों की बड़ी जीत
सचिन पायलट के समर्थक, दौसा से मुरारी लाल मीणा, टोंक - सवाई माधोपुर से हरीश मीणा, करौली धौलपुर से भजन लाल जाटव, भरतपुर से संजना जाटव, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, और गंगानगर से कुलदीप इंदौरा, सभी ने शानदार जीत दर्ज की है। इसके अलावा जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा भी कड़ी टक्कर में हैं
रिपोर्ट - जितेश जेठानंदानी