Jaipur News: एयरपोर्ट और होटलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, जांच में निकला फर्जी मेल
जयपुर एयरपोर्ट और दो होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, जांच के बाद यह मेल फर्जी निकला और सुरक्षा कड़ी कर दी गई। संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है, और मामले की तहकीकात जारी है।
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और दो प्रमुख होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद शहर में सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया गया। सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को शुक्रवार दोपहर 2:15 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह मेल भेजा गया, जिसमें "हम मजबूत देश से टकरा लेंगे" जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इस मेल के साथ देशभर के कई हवाई अड्डों को टैग किया गया, जिससे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़े - बैरवा की गले की फांस बना बेटे का वीडियो, अब हो गया एक्शन !
जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ी
हालांकि, ईमेल में किसी विशेष हवाई अड्डे या विमान को उड़ाने की बात स्पष्ट नहीं की गई थी, लेकिन एहतियातन सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी। जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई, और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जयपुर के दो होटलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी, जिसके बाद वहां भी गहन तलाशी अभियान चलाया गया।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
जांच के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली जब यह साफ हुआ कि यह धमकी केवल अफवाह थी और ईमेल में दी गई जानकारी झूठी निकली। जयपुर एयरपोर्ट थानाधिकारी संदीप बसेरा ने बताया कि ईमेल में किसी प्रकार की बम लगाने की योजना या साजिश का सटीक उल्लेख नहीं था। इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं, और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
कई बड़े रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले, 1 अक्टूबर को राजस्थान के हनुमानगढ़ सहित कई बड़े रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। राज्य की सीमाओं के नजदीक पंजाब और पाकिस्तान के इलाके से आई इस धमकी के बाद भी सुरक्षा को सख्त किया गया था। हालांकि, बाद में इन धमकियों को भी झूठा पाया गया।
सुरक्षा एजेंसियां इन दोनों मामलों की तह तक जाने के लिए जांच जारी रखे हुए हैं। शुरुआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि यह फर्जी ईमेल समाज में डर और दहशत फैलाने के उद्देश्य से भेजे गए थे।