Rajasthan News: अवैध रेत खनन मामले में CBI का ताबड़तोड़ एक्शन, 10 जगहों पर छापा से माफियाओं में हड़कंप
राजस्थान में अवैध रेत खनन के खिलाफ सीबीआई की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और जयपुर समेत कई जिलों में छापे मारे गए। जानें कैसे अवैध खनन दिन पर दिन काल बनता जा रहा है।
खबर राजस्थान से है। जाहां उस वक्त अवैध माफियाओं में हड़कंप मच गया जब सीबीआई ने शुक्रवार रात अवैध रेत खनन मामले की जांच करते हुए 10 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। जानकारी के अनुसार सीबीआई की ये कार्रवाई टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और जयपुर समेत कई जिलों के संदिग्ध जगहों पर की गई। इस दौरान आला अधिकारियों को अवैध रेत खनन से जुड़े सबूत भी मिले हैं।
ये भी पढ़ें- Dungarpur News: धंबोला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उदयपुर से गुजरात हो रही थी तस्करी, जानें पूरा मामला
आखिर क्या है पूरा मामला ?
अप्रैल 2024 को राजस्थान हाईकोर्ट ने अवैध रेत खनन में मामले में जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। उस वक्त मामले की जांच बांद पुलिस के पास थी। मामले में शाहरूख नाम का शख्स गिरफ्तार हुआ था जो अवैध परिमिट पर 40 मिट्रिक टन रेत लेकर जा रहा था। अवैध खनन मामलों की जांच करते हुए सीबीआई ने जून 2024 में छापेमारी में 20 लाख रुपए और एक पिस्तोल बरामद की थी। नेटवर्क को तलाशने के लिए सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि ये इन छापों का मकसद अवैध रेत खनन माफियाओं के व्यापार पर लगाम लगाने के साथ उनका पर्दाफाश करना है। पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं, इस काम में कौन से लोग और अधिकारी शामिल हैं।
अवैध खनन से छलनी राजस्थान की धरती
इससे इतर बीते कुछ सालों में राजस्थान में अवैध रेत खनन के मामलों में बेताहशा वृद्धि हुई है। जहां नियमों की अनदेखी कर बड़े पैमानें पर राजस्थानी की धरती को छलनी किया जा रहा है। कई बार तो अवैध माफिया ये काम स्थानीय पुलिस और प्रशासन की मदद से करते हैं,जिससे इस पर लगाम लगाना चुनौतीपूर्ण हो गया है।