Dungarpur News: धंबोला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उदयपुर से गुजरात हो रही थी तस्करी, जानें पूरा मामला
पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. धंबोला थाना पुलिस ने धंबोला पावर हाउस चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरी एक कार जब्त की है.
राजस्थान के डूंगरपुर जिले की धंबोला थाना पुलिस ने धंबोला पावर हाउस चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरी एक कार जब्त की है. पुलिस ने कार से 2 लाख रुपये की शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर उदयपुर से शराब की तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे.
ये भी पढ़िए- Udaipur News: खूनी खेल का खूनी अंत, दस लोगों की जान लेने वाला आदमखोर मारा गया, आखिरकार मिला इंसाफ!
बता दें कि, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. धंबोला थाना पुलिस ने धंबोला पावर हाउस चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरी एक कार जब्त की है. सीज शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही 2 तस्करों को भी हिरासत मे लिया गया है.
तस्कर उदयपुर से शराब की तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे
थानाधिकारी धम्बोला रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर सूचना जिसमे एक वैगन आर कार जो कि अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब भर कर गुजरात जा रही है । सूचना विश्वसनीय होने पर धम्बोला थाना के पास डूंगरपुर रोड़ पर पॉवर हाउस के पास नाकाबंदी कर सन्दिग्ध वैगन आर कार को रोका तलाशी लेने पर कार में शराब की बोतलों से भरी पेटियां दिखाई दी गिनती करने पर क़रीब 2 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब और बियर की 38 पेटिया निकली। फिलहाल शराब से भरी कार जब्त कर आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले पर धम्बोला पुलिस अनुसंधान करने में लगी हुई है।