Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Churu News: दर्दनाक सड़क हादसा, बच्चों से भरी कैम्पर पलटी, हादसे में 2 की मौत, 2 दर्जन से अधिक बच्चे घायल

घायलों के साथ आए एक व्यक्ति ने बताया कि मेघसर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के टीचर भागूराम का बुधवार को रिटायरमेंट था । उसके प्रोग्राम में मेघसार गांव से अनेक लोग जा रहे थे।  इसी दौरान नाथों की ढाणी के पास यह हादसा हो गया। कैंपर संतुलन बिगड़ने से पलट गई।

Churu News: दर्दनाक सड़क हादसा, बच्चों से भरी कैम्पर पलटी, हादसे में 2 की मौत, 2 दर्जन से अधिक बच्चे घायल

चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में मेघसर में बुधवार दोपहर टीचर के रिटायरमेंट प्रोग्राम में जा रहे गांव के लोगों की बच्चों की बोलोरो कैंपर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन घायल हो गए । गंभीर हालत में घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने 50 वर्षीय कृष्णा मीणा को मृत घोषित कर दिया। वहीं 15 वर्षीय गंभीर घायल राहुल को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हनुमान जयपाल, सदर थाना के एएसआई गिरधारी लाल सैनी सहित अस्पताल के अनेक डॉक्टर अस्पताल पहुंच गए।

इसे भी पढ़िये - Jaipur News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आंगनबाड़ियों में आने वाले बच्चों के लिए दिया ये बड़ा निर्देश

मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया

घायलों के साथ आए एक व्यक्ति ने बताया कि मेघसर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के टीचर भागूराम का बुधवार को रिटायरमेंट था । उसके प्रोग्राम में मेघसार गांव से अनेक लोग जा रहे थे।  इसी दौरान नाथों की ढाणी के पास यह हादसा हो गया। कैंपर संतुलन बिगड़ने से पलट गई।

हादसे में दो की मौत 
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि हादसे में दो की मौत हो गई है। एक बच्चा है और दूसरा बड़ा व्यक्ति है। दोनों मृतकों के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इसके अलावा तारानगर के सरकारी अस्पताल और संजीवनी अस्पताल में कुछ बच्चे हैं । इस तरह गाड़ी में कुल 30 से ज्यादा बच्चे बताये जा रहे हैं। एक बच्चा साहवा अस्पताल में भी भती है। करीब 28 बच्चे उपचाराधीन है। जिसमें चार बच्चे चूरू रेफर किए गए हैं। उसमें एक बच्चा आगे चूरू रेफर किया गया है। 18 बच्चे तारानगर के सरकारी अस्पताल में और सात बच्चे संजीवनी अस्पताल में भर्ती है। लगभग सभी बच्चों को सिर में चोट आयी है। जिस तरह से बच्चे स्थिर होंगे। उनको सीटी स्केन के लिए चूरू भेजा जायेगा।  बच्चों को प्रॉपर ट्रीटमेंट मिले और सारी सुविधा मिले यह सरकार की पहली प्राथमिकता है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही जा रही है।

हादसे में घायलों के नाम 

हादसे में मेघसर निवासी मनीष, विकास, आशीष, मोहित, लक्ष्मी, रविन्द्र, प्रेमलता, योगेन्द्र, मोनिका, मोनिका कुमारी, मुकेश कुमार, कृष्ण कुमार, ज्वाला, अजीत सिंह, भवानी सिंह, आईना, संदीप, संतोष, जान्हवी, रमन सिंह, भूपेन्द्र मीणा, पुनीत, नवरतन, विशाखा, करण, रौनक, ममता, राहुल घायल हो गये। जबकि 13 वर्षीय मेघसर निवासी आदित्य सिंह राजपूत और लीलकी निवासी 50 वर्षीय कृष्ण मीणा की मौत हो गयी। कृष्ण मीणा का शव डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जबकि आदित्य का शव तारानगर अस्पताल में है।

रिपोर्ट - कौशल शर्मा