Dholpur Latest News : चोरी के शक में मंदबुद्धि युवक को दी गई तालिबानी सजा, लोहे के पाइप से बांधकर पिटाई
धौलपुर जिले के सैंपऊ में एक व्यक्ति को चोर होने के शक में पकड़ कर लोहे के पाइप से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने पाइप से बंधे मिले व्यक्ति को मुक्त कराया है.
दरअसल जिस व्यक्ति को लोग चोर समझ रहे थे, वह व्यक्ति मंदबुद्धि बताया गया है. सैंपऊ में ऐतिहासिक कदमखंडी आश्रम की यह पूरी घटना है.
मंदिर में रात से घूम रहा था शख्स
मंदिर महंत उदयवीर सिंह ने बताया कि रात्रि को मंदिर परिसर में घूमते मिलने पर व्यक्ति को आश्रम में सो रहे एक साधु ने टोका. फिर सुबह के पहर व्यक्ति के मंदिर पर पहुंच जाने से लोगों ने चोर होने का शक जताया. आरोप है कि उसने बाबू महाराज मंदिर में चढ़ावे की कुछ नगदी को भी चुराकर अपनी जेब में रख लिया. तभी मंदिर महंत के द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपनी पहचान सही से नहीं बताई. जिसके बाद लोगों ने उसको पकड़ कर मंदिर के बाहर लगे लोहे के पाइप से बांध दिया.
परिजनों से नहीं हो पाया संपर्क
घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक राव आनंद के नेतृत्व में एएसआई उमाशंकर शर्मा जांच में जुटे हुए हैं. जिन्होंने बताया कि पुलिस की पूछताछ में व्यक्ति के मंदबुद्धि होने की जानकारी मिली है. वह किसी भी तरह अपना नाम पता बताने में असमर्थ रहा. जिसके चलते उसके परिजनों से संपर्क नहीं हो सका है. तभी पुलिस के द्वारा मंदबुद्धि व्यक्ति को अपना घर सेवा समिति बड़ी में ले जाकर दाखिल कराया गया है.
रिपोर्ट - राहुल शर्मा