Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कराया मॉक ड्रिल, राहत बचाव के तरीकों को जांचा गया

धौलपुर में एनडीआरएफ की अगुवाई में मचकुण्ड सरोवर धौलपुर में बाढ़ की स्थिति में राहत और बचाव के तरीकों पर एक मॉक ड्रिल की गई. चम्बल नदी के तट पर स्थित गांव और इनके आस पास के इलाके प्रतिवर्ष मानसून में बाढ़ से प्रभावित होते हैं. 

Dholpur News: बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कराया मॉक ड्रिल, राहत बचाव के तरीकों को जांचा गया

चम्बल नदी के तट पर स्थित गांव और इनके आस पास के इलाके प्रतिवर्ष मानसून में बाढ़ से प्रभावित होते हैं. बाढ़ की स्थितियों में किस प्रकार राहत और बचाव कार्य किया जाता है. इस पर एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा दल के जवानों ने संयुक्त रूप से मॉक प्रदर्शन किया.

एनडीआरएफ की अगुवाई में बाढ़ की स्थिति में राहत और बचाव के तरीकों पर मॉक ड्रिल

मॉक ड्रिल में बाढ़ और जल भराव की स्थितियों में डूबने की घटनाओं के काल्पनिक दृश्य बनाये गये. एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा दल ने वहां मौजूद डूबते हुए लोगों का प्रतीकात्मक रेस्क्यू कर बोट से मुख्य घाट तक लेकर आये. एनडीआरएफ कर्मी ने बताया कि कई बार ऐसी स्थितियों में विशेष राहत बचाव तकनीकों का प्रयोग करना होता है. एनडीआरएफ असिस्टेंट कमांडेंट योगेश कुमार ने बचाव कर्मी द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया. राहत बचाव उपकरण न होने पर किस तरह आम वस्तुओं से रेस्क्यू किया जाता है. एनडीआरएफ द्वारा इसका भी प्रदर्शन किया गया. रबर ट्यूब से किस प्रकार रेस्क्यू किया जाता है, इसका मॉक प्रदर्शन किया गया. 

जिला कलेक्टर ने किया जवानों का उत्साहवर्धन 

जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने मॉक ड्रिल के बाद एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा दल के जवानों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ के प्रति सुभेद्यता को ध्यान में रखते हुए हमें अपनी तैयारियों को सदैव पुष्ट रखना चाहिए. कलेक्टर ने एनडीआरएफ, पुलिस, नागरिक सुरक्षा दलों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

पुलिस अधीक्षक ने किया संचालन
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने मॉक ड्रिल का संचालन किया. पुलिस, एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा दलों के कर्मियों के मध्य मॉक ड्रिल में समन्वय को परखा. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयन्ती लाल मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे.

रिपोर्ट - राहुल शर्मा