Dholpur news: राजस्थान में बारिश का तांडव, बादल बरसा रहे कहर, डूबे शहरों में तबाही का मंजर
इधर बाड़ी रोड स्थित छितरिया ताल से बाड़ी और सैंपऊ रोड की तरफ पानी आने का सिलसिला जारी रहा। जलभराव के चलते कॉलोनियों के रास्ते पानी में डूबे हुए हैं। लोग घुटनों तक पानी में होकर जाने पर मजबूर हैं।
धौलपुर में बारिश से हालात ठीक होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सातवें दिन भी खास सुधार नहीं दिखा। कुछ स्थानों पर पानी कुछ कम हुआ है लेकिन अभी भी कॉलोनियां पानी में डूबी हुई हैं।
इसे भी पढ़िये - Nagaur News: नागौर में बेरहम पति की करतूत, गुस्सा आने पर पत्नी का किया रोंगटे खड़े कर देने वाली दुर्दशा
सैकड़ों कॉलोनियों में जलभराव
इधर बाड़ी रोड स्थित छितरिया ताल से बाड़ी और सैंपऊ रोड की तरफ पानी आने का सिलसिला जारी रहा। जलभराव के चलते कॉलोनियों के रास्ते पानी में डूबे हुए हैं। लोग घुटनों तक पानी में होकर जाने पर मजबूर हैं।
कुछ दिन में राहत भी मुश्किल
ताजा हालात को देख फिलहाल कुछ दिन में पानी निकलना मुश्किल नजर आ रहा है। स्थिति पिछले साल बरसात के बाद की तरह भी हूबहू जैसी नजर आ रही है। पानी निकासी नहीं होने की बड़ी वजह नाले और बहाव क्षेत्र पर हुए कब्जे हैं। साथ ही हाइवे किनारे बने नालों की सफाई करना ही संबंधित एजेंसी भूल गईं।
बता दें कि पिछले वर्ष जलभराव के बाद तत्कालीन एसडीएम ने भी माना था कि सैंपऊ और बाड़ी रोड किनारे बने नाले साफ होते तो स्थिति इस कदर नहीं बिगड़ती। एक साल बाद भी उस स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है और आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जलभराव की अनदेखी पड़ गई भारी
नहर के अवशेषों के कारण पानी कॉलोनियों में घुस रहा है और इस प्रकार लापरवाही के कारण सम्पू रोड स्थित दारा सिंह नगर, हुंडावाल रोड व अन्य कॉलोनियों में जलभराव हो गया है। बरसाती पानी के लिए यहां सिंचाई विभाग की नहर थी जिसके अब यहां अवशेष ही रह गए हैं। इसकी गवाही पुरानी नहर की पुलिया दे रही हैं।
कुछ में स्थानों पर तो नहर सुकड़ गई है। वहीं, बहाव क्षेत्र में हुए कथित अतिक्रमण से पानी निकासी को स्थान नहीं मिल पा रहा है। नतीजा बरसाती पानी कुछ समय पहले बसी इन कॉलोनियों में घुस रहा है। इन कॉलोनियों में भी ड्रेनेज के समुचित साधन नहीं होने से पानी निकल नहीं पा रहा है।
इन जिलों में अलर्ट
आईएमडी के अनुसार जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। बीकानेर और जोधपुर संभाग में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं अगले 4-5 दिनों तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी और अत्यधिक भारी बारिश की प्रबल संभावना है।
रिपोर्ट- राहुल शर्मा