Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dungarpur News: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन, ओवर लोडेड वाहनों और अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही के निर्देश

डूंगरपुर। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

Dungarpur News: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन, ओवर लोडेड वाहनों और अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही के निर्देश

डूंगरपुर। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ओवरलोडेड वाहनों पर तथा अतिक्रमण स्थलों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें: उपचुनाव की तैयारी बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

उचित कार्यवाही के निर्देश

बैठक में जिला कलेक्टर सिंह ने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग एवं यातायात पुलिस को व्यवसायिक वाहनों ट्रोला, डम्पर, ट्रक, बस आदी भारी वाहनों में फिटनेस एवं नियम के अनुसार स्पीड गर्वनर नहीं पाए जाने पर कार्यवाही करने एवं ओवरलोड, ओवरकाउडिंग करने वालों वाहन चालकों एवं सवारियों को यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

कार्यवाही में 3,81,600 रुपये का जुर्माना

पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए एएसआई ट्रैफिक इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1,252 मामलों में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 3,81,600 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

यातायात नियमों का प्रचार प्रसार

बैठक में जिला कलेक्टर ने परिवहन विभाग अधिकारी को नंबर प्लेट हटाना गैरकानूनी है और बिना नंबर प्लेट होने पर लगने वाले जुर्माना सहित यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किये जाने के लिए पंपलेट और बैनर बनाकर वाहन डीलर्स के साथ ही अन्य दृश्य स्थानों पर लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही आईआरएडी पोर्टल पर दुर्घटनाओं की आवश्यक डाटा एन्ट्री करने की जानकारी ली।

गड्ढे मुक्त सड़कें

बैठक में जिला कलेक्टर सिंह ने नगरपरिषद को शहर के मुख्य सड़कों पर बरसाती मौसम में गड्ढे भरने के निर्देशित दिए। कहा गड्ढों को तुरंत भरवाएं इस संबंध में अधिकारी से स्वयं मॉनिटरिंग करने तथा सही काम नहीं होने की स्थिति में नियमानुसार जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण

फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण हटाने को लेकर टीम गठित करने तथा पुलिस विभाग के साथ समन्वय करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए तथा अगली बैठक में रिपोर्ट दिखाने के करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में जिला परिवहन अधिकारी अनिल माथुर, जिला सड़क सुरक्षा समिति के अधीक्षण अभियंता एवं सदस्य सचिव धर्मेन्द्र पायल, सहायक निदेशक जनसम्पर्क छाया चौबीसा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।

रिपोर्ट: सादिक़ अली