Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मकान किराये के विवाद में CM की विधानसभा में डबल मर्डर, दादी-पोते की हत्या से थर्रा उठा इलाका, तफ्तीश में जुटी पुलिस

मकान के किराये को लेकर दादी-पोते की बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिसके बाद आरोपी ने दोनों के शवों को पानी के टैंक में डाल दिया, भनक लगते ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी को दबोच लिया. 

मकान किराये के विवाद में CM की विधानसभा में डबल मर्डर, दादी-पोते की हत्या से थर्रा उठा इलाका, तफ्तीश में जुटी पुलिस

राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला और उसके पोते की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. मुख्यमंत्री भजनलाल की विधानसभा में हुई इस घटना के बाद पूरा इलाका थर्रा उठा. बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बचने के लिए आरोपी ने शवों को पानी के टैंक में डाल दिया, लेकिन इस बीच पड़ोसियों को भनक लग गई, आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मकान मालकिन से उसका रोजाना झगड़ा होता था और घटना से पहले भी झगड़ा हुआ. इस दौरान उसने शराब पी रखी थी और गुस्से में आकर उसने प्रेम देवी की हत्या कर दी. 


मकान किराया बना विवाद का कारण 

रिपोर्ट के मुताबिक किराए को लेकर पहले झगड़ा हुआ था जिसके चलते आरोपी ने पहले दादी को मौत के घाट उतारा, फिर उसके नाबालिग पोते की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पोते ने किरायेदार को उसकी दादी की हत्या करते हुए देख लिया जिसके बाद आरोपी ने उसकी भी हत्या कर दी और दोनों को पानी के टैंक में डाल दिया, जिसकी भनक लगते ही पड़ोसियों ने आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. अब पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.


आरोपी ने पी रखी थी शराब

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी मनोज दिन में शराब के नशे में घर आया था. इस पर प्रेम देवी ने उसे उलाहना दिया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. ये भी सामने आया है कि दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था. फिलहाल, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.