Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

डूंगरपुर जिले के चौरासी में कांग्रेस के नेताओं व कई कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन...

डूँगरपुर: बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। जहां नामांकन की प्रक्रिया के बाद राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं। वही दूसरी तरफ डूंगरपुर जिले के चौरासी में कांग्रेस के नेताओं व कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

डूंगरपुर जिले के चौरासी में कांग्रेस के नेताओं व कई कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन...

डूँगरपुर: बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। जहां नामांकन की प्रक्रिया के बाद राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं। वही दूसरी तरफ डूंगरपुर जिले के चौरासी में कांग्रेस के नेताओं व कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है। पिछले दो लोकसभा चुनाव में एसटी वोटर की वजह से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस एसटी वर्ग के पूर्व ब्लाक व भंडारी सरपंच अरविन्द डामोर और सीमलवाडा पंचायत समिति सदस्य कन्हैयालाल कलाल, 4 वार्ड पंच सहित लगभग 100 कांग्रेसी कार्यकर्ता का भाजपा का दामन थामना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। अरविन्द डामोर और कन्हैयालाल कलाल सहित 100 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा के समक्ष बीजेपी ज्वाइन की।

वहीं कांग्रेस एसटी वर्ग के पूर्व ब्लाक व भंडारी सरपंच अरविन्द डामोर ने बताया कि वो और उनके कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विकास कार्यों से खुश होकर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया है। हम यहां बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। पीएम मोदी की प्रशंसा देश-विदेश में होती है इससे प्रभावित होकर उन्होंने और उनके कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा और भाजपा के जिला एवं मंडला के अधिकारी के साथ सभी बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: सादिक़ अली