Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: विद्याधर नगर को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की बहुत बड़ी सौगात, जानिए जनता को कैसे मिलेगा लाभ

नये भवन में ओपीडी, लैब, चिकित्सक कक्ष आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी के साथ साथ स्वास्थ्य केन्द्र पर अब हर रोज़ सवेरे योग कक्षाओं का आयोजन भी किया जायेगा।

Jaipur News: विद्याधर नगर को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की बहुत बड़ी सौगात, जानिए जनता को कैसे मिलेगा लाभ

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र विद्याधर नगर में ढेहर का बालाजी इलाके के वार्ड नंबर 25 की महाराजा कॉलोनी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नये भवन का लोकार्पण किया। ये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहले एक छोटे परिसर में संचालित था, जिसे अब एक बड़े भवन में स्थानांतरित किया गया है।

इसे भी पढ़िये - Ajmer News: अस्पताल में डॉक्टरों की जानकारी के लिए भटकने से मिलेगा निजात, इस सेवा के शुभारंभ से मिलेगी राहत

ये होंगी सुविधाएं 
नये भवन में ओपीडी, लैब, चिकित्सक कक्ष आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी के साथ साथ स्वास्थ्य केन्द्र पर अब हर रोज़ सवेरे योग कक्षाओं का आयोजन भी किया जायेगा।

क्षेत्रवासियों को संबोधित किया 
दिया कुमारी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वो विद्याधर नगर के विकास में कोई कोर-कसर बाक़ी नहीं रखेंगी। उन्होंने कहा कि ढेहर का बालाजी इलाके में जलभराव की समस्या बरसों पुरानी है पर इसके स्थायी समाधान के लिए अब क़रीब 36 करोड़ रुपये की लागत से नये ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण का शिलान्यास हो चुका है। इसी के साथ वीकेआई इंडस्ट्रियल एरिया के विकास और रोड नंबर 14 पर जलभराव की समस्या के निवारण के लिए प्रोजेक्ट शुरु कर दिये गये है। उन्होंने कहा कि राज्य के बजट में विद्याधर नगर क्षेत्र को 75 करोड़ रुपये की सड़कों की सौगात दी गई है। नाड़ी का फाटक पर 90 करोड़ की लागत से आरओबी औऱ आरयूबी बनाये जा रहे है। 

महारुद्राभिषेक का आयोजन
इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने सीकर रोड पर श्री शिव महापुराण कथा समिति द्वारा आयोजित सत्रहवें महारुद्राभिषेक में भाग लिया, जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। दिया कुमारी ने सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए हरियाली अमावस्या के पर्व की शुभकामनाएं दी और प्रदेश की उन्नति और खुशहाली के लिए मंगल कामना की। उपमुख्यमंत्री ने उत्सव जनउपयोगी भवन में ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन, रिद्धि सिद्धि पर आयोजित तीज-उत्सव तथा कई अन्य सांत्वना बैठकों में भी हिस्सा लिया।