Jaipur News: राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का जयपुर दौरा, सोशल मीडिया के टॉप 10 कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव और मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर में प्रदेश कार्यकारिणी और प्रदेश सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म के जिला अध्यक्षों की बैठक हुई
जयपुर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त सचिव और राजस्थान सह प्रभारी पूनम पासवान और ऋत्विक मकवाना ने आज जयपुर दौरे पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से पीसीसी वॉर रूम में शिष्टाचार भेंट की तथा प्रदेश की राजनीति और संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़ी रुचिरा चतुर्वेदी तथा राष्ट्रीय समन्वयक और राजस्थान प्रभारी सौरभ राय ने भी डोटासरा से शिष्टाचार भेंट की तथा प्रदेश के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म विभाग के कार्यों के बारे में मंथन किया। इस अवसर पर प्रदेश सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन सुमित भगासरा भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़िये - Jaisalmer Navratri Special: रियासत काल का वो मंदिर जिसकी आस्था सुन दुनिया भर से लोग आते है शीश झुकाने
सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म के जिला अध्यक्षों की बैठक
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव और मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर में प्रदेश कार्यकारिणी और प्रदेश सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म के जिला अध्यक्षों की बैठक हुई। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, एआईसीसी सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत, एआईसीसी सचिव पूनम पासवान, ऋत्विक मकवाना, रुचिरा चतुर्वेदी ने प्रदेशभर में कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के लिए काम कर रहे पदाधिकारियों के साथ अपने विचार साझा किए।
बीजेपी की नाकामी को रखा जनता के सामने
बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों की विफलताओं को प्रदेश की जनता के सामने उजागर करने के लिए सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण माध्यम है तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हुए अपने-अपने क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों की जनविरोधी गतिविधियों को पहुंचाना होगा तथा साथ ही प्रदेश की जनता को देश व प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस के विजन से अवगत कराना होगा। उन्होंने कहा कि जब से राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता बने हैं, तब से केन्द्र व राज्य सरकार में बैठे भाजपा नेता परेशान हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उठाए गए सवालों व मुद्दों का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से प्रेरित होकर कार्य करना चाहिए जो इस उम्र में भाजपा को चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का सपना है कि जनता के दुख-दर्द को समझने वाले व देश को आगे ले जाने का विजन रखने वाले राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनें। इसके लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने-अपने स्तर पर पूरी ताकत के साथ जुट जाना चाहिए।
सोशल मीडिया के टॉप 10 कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
डोटासरा ने घोषणा की कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हर वर्ष सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों में से दस विभागों के श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा तथा इन दस श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पुरस्कार स्वरूप मोबाइल फोन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार जिस प्रकार जनता की अनदेखी कर रही है, वो प्रदेश की जनता से छिपी नहीं है तथा आगामी सात विधानसभा उपचुनावों में सभी सातों सीटों पर भाजपा की हार निश्चित है। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनावों में सभी सातों सीटों पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले सोशल मीडिया विभाग के सातों पदाधिकारियों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मान स्वरूप एक-एक मोबाइल फोन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देशभर के भाजपा नेताओं की नींद उड़ा दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे आमजन के बीच पार्टी का पक्ष मजबूती से रखकर इन सम्मानित नेताओं के हाथ मजबूत करें तथा भाजपा के जनविरोधी कार्यों से जनता को अवगत कराएं।
सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारी ने बीजेपी को घेरा है
बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा में राहुल गांधी और राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की भाजपा सरकार को मजबूती से घेरा है, उनसे प्रेरणा लेते हुए सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से भाजपा के चरित्र को उजागर करने वाली सूचनाएं जनता तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी ताकत के साथ काम करें और जो भी सामग्री मिले, उसे फैलाने का काम करें।
बैठक को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव और राजस्थान सह-प्रभारी पूनम पासवान, ऋत्विक मकवाना, रुचिरा चतुर्वेदी, सौरभ राय और प्रदेश अध्यक्ष सुमित भगासरा ने संबोधित किया और अपने विचार साझा किए।