Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur news: जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग... बम से उड़ाने की धमकी, 150 यात्री थे सवार

एयरलाइन के एक अधिकारी के मुताबिक बोइंग 737 मैक्स 8 विमान में 132 यात्री सवार थे। विमान जयपुर से आ रहा था और अयोध्या में कुछ देर रुकने के बाद बेंगलुरु जा रहा था।

Jaipur news: जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग... बम से उड़ाने की धमकी, 150 यात्री थे सवार

जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बम की धमकी के बाद एक इंटरनेशनल फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। उड़ते विमान में बम होने की धमकी थी। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-98 दम्मम से लखनऊ जा रही थी। फिलहाल विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन वे पर रोक दिया गया है। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां ​​मौके पर पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि विमान को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया है। विमान में सभी यात्री मौजूद हैं। विमान में करीब 150 यात्री और उड़ान स्टाफ सवार थे. 

ये भी पढ़िए- Udaipur News: पंच परिवर्तन समाज जीवन में आने से समृद्ध राष्ट्र होगा : निम्बाराम 

आपको बता दें कि विमान में बम मिलने की सूचना पर दमन से लखनऊ जा रही फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान को जयपुर में सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। विमान में यात्री मौजूद हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने और उतरने वाली सभी फ्लाइट को रोक दिया गया है। विमान को खाली जगह पर ले जाया गया है, जहां अब सुरक्षा एजेंसियां ​​विमान की जांच करेंगी। विमान की पूरी जांच के बाद ही फ्लाइट लखनऊ के लिए रवाना हो सकेगी।

फ्लाइट में कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली

वहीं, जयपुर से अयोध्या जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया.  महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम के निदेशक विनोद कुमार ने एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट से बम की धमकी मिलने के बाद यह स्थिति पैदा हुई। सूचना मिलते ही विमान को रोककर जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत जांच की गई। कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक जयपुर से उड़ान भरने के बाद विमान में बम होने की सूचना मिली थी। अयोध्या में उतरने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने विमान को अपने कब्जे में ले लिया।

तलाशी के बाद विमान ने उड़ान भरी

एयरलाइन के एक अधिकारी के मुताबिक बोइंग 737 मैक्स 8 विमान में 132 यात्री सवार थे। विमान जयपुर से आ रहा था और अयोध्या में कुछ देर रुकने के बाद बेंगलुरु जा रहा था। विमान को दोपहर 2 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन यह 2:06 बजे उतरा। इसे दोपहर 2:55 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन अब इसका समय शाम 5 बजे है।