श्री खाटूश्याम मंदिर के कपाट 20 घंटे का रहेंगे बंद, जाने कब होंगे दर्शन
राजस्थान के श्री खाटूश्याम मंदिर में दीपावली पर्व के अवसर पर 24 अक्टूबर 2024 की रात 10 बजे से 25 अक्टूबर 2024 की शाम 6:15 बजे तक कपाट बंद रहेंगे। इस दौरान मंदिर में सफाई का कार्य किया जाएगा। भक्तों से अनुरोध है कि वे इस समय के बाद ही दर्शन के लिए पधारें।
राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक श्री खाटूश्याम मंदिर (Khatushyam Temple) से जुड़ी एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। बीकानेर नेशनल हाईवे नंबर-11 पर स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में श्याम बाबा के दर्शनों के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि श्याम बाबा के कपाट 20 घंटे से अधिक समय के लिए बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें-वार्डन द्वारा बच्चों से मारपीट का वीडियो वायरल, वार्डन हुआ सस्पेंड कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
कब से कब तक बंद रहेगा मंदिर
इस संबंध में मंदिर कमेटी ने आधिकारिक रूप से सूचित किया है कि 24 अक्टूबर 2024 की रात 10 बजे से लेकर 25 अक्टूबर 2024 की शाम 6:15 बजे तक श्री खाटूश्यामजी के कपाट आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे। इस समय मंदिर में साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा ताकि दीपावली पर्व पर भक्तों को स्वच्छता और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा सके।
इस सूचना के मद्देनजर सभी श्याम भक्तों से अपील की गई है कि वे इस समय के बाद ही मंदिर में दर्शन के लिए पधारें। मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से व्यवस्थाओं में सहयोग की भी अपेक्षा की है, ताकि साफ-सफाई के कार्य को सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
बाबा के दर्शन की व्यवस्था
मंदिर में दर्शन का समय मौसम के अनुसार निर्धारित किया गया है। सर्दी के मौसम में सुबह 5:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4:30 बजे से रात 9 बजे तक दर्शन की व्यवस्था होती है। वहीं, गर्मियों में यह समय सुबह 4:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक होता है।
भक्तगण इस महत्वपूर्ण जानकारी का ध्यान रखें और दीपावली पर्व के मौके पर श्री खाटूश्यामजी के दर्शन का आनंद लें। अधिक जानकारी के लिए भक्त www.khatushyammandir.com पर भी देख सकते हैं। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि हर भक्त का स्वागत है, लेकिन सभी को समय की पाबंदी का ध्यान रखना होगा।