Sikar News: प्रेम विवाह बना जुर्म, नाराज परिजनों ने दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर किया लहूलुहान
सीकर जिले के डांसरोली गांव में एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर बर्बरता से पिटाई करने की घटना ने सनसनी फैला दी है। प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजनों ने महेश जाट का बस स्टैंड से अपहरण कर उसे लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
सीकर जिले के दातारामगढ़ थाना क्षेत्र के डांसरोली गांव में एक युवक के प्रेम विवाह करने से नाराज युवती के परिजनों ने युवक महेश जाट का दिनदहाड़े अपहरण कर उसकी बेरहमी से पिटाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी महेश को लाठी-डंडों से पीटते हैं और फिर जबरदस्ती उसे एक कैंपर गाड़ी में डालकर ले जाते हैं।
ये भी पढ़े-'भाभी' से इश्क, दोस्ती का 'धोखा' या 'प्यार' का 'जुनून' ? हिलाकर कर देखी ये घटना
युवती के परिजनों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार, महेश कुमार अपने पिता के साथ डांसरोली बस स्टैंड पर नल फिटिंग का सामान लेने गया था। इसी दौरान, युवती के परिजन वहां पहुंचे और महेश पर हमला कर दिया। जब लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करने लगे, तो आरोपियों ने उन्हें धमकाकर पीछे हटा दिया और महेश को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए।
युवकी की लाठी – डंडो से पिटाई की
आरोपी उसे एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां उन्होंने लाठी-सरियों से उसकी जमकर पिटाई की। मारपीट के बाद, गंभीर रूप से घायल महेश को आरोपी बस स्टैंड पर फेंककर चले गए। इस घटना के बाद, वहां मौजूद लोगों ने महेश के पिता को सूचित किया, जो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अपने बेटे को गंभीर हालत में दातारामगढ़ के सरकारी अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद, महेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।
एफआईआर हुई दर्ज
महेश के पिता ने इस मामले में डांसरोली निवासी रामनिवास, प्रकाश, योगेश, महावीर और उनके साथियों के खिलाफ दातारामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है।
प्रेम विवाह के कारण किया हमला
इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों में आक्रोश की भावना व्याप्त है। प्रेम विवाह को लेकर इस तरह की हिंसा और बर्बरता न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि समाज के लिए भी एक कड़ा संदेश है कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता और मानवीय मूल्यों का सम्मान हर हाल में होना चाहिए। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई करेंगे।