Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Kota News: अंधविश्वास की बलि चढ़ा मासूम, रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला, जानकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे

कथित घटना डॉलर गांव में सुबह करीब 5 बजे घटी। कापरेन थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि दस महीने का अंश अपनी मां गायत्री के साथ सो रहा था।

Kota News: अंधविश्वास की बलि चढ़ा मासूम, रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला, जानकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे

राजस्थान के बूंदी जिले में अंधविश्वास की बलि एक मासूम चढ़ा गया। पुलिस ने बताया कि राजस्थान के बूंदी जिले में एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने जिसने खुद को बुरी आत्मा से ग्रस्त होने का दावा किया था, कथित तौर पर अपने नवजात बेटे की हत्या कर दी।

इसे भी पढ़िये - Dholpur News: सोता रह गया परिवार, चोरों ने लगा दिया काम, चोरी की घटना को यूं दिया अंजाम

अंधविश्वास की बलि चढ़ा मासूम

कथित घटना डॉलर गांव में सुबह करीब 5 बजे घटी। कापरेन थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि दस महीने का अंश अपनी मां गायत्री के साथ सो रहा था, तभी आरोपी जितेंद्र बैरवा उर्फ जित्तू ने कथित तौर पर उसे उठाया और जमीन पर पटक दिया। पुलिस ने कहा कि परिवार अंश को स्थानीय अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या का मामला दर्ज

एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

बडुंदा गांव के निवासी बैरवा अपनी पत्नी और बेटे के साथ करीब एक साल से अपने ससुराल में रह रहे थे। सिंह ने बताया कि वह एक भूत-प्रेत से मुक्ति पाने के लिए ओझा-गुणी के पास इलाज के लिए जा रहे थे।