Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

घोड़े वाले बाबा के चौराहे पर हुआ ऐसा काम, पुलिस भी हो गयी परेशान, वजह जान आपको गुस्सा आ जाएगा !

जब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे तो गुमानपुरा थाना पुलिस और जवाहर नगर थाना पुलिस सीमा क्षेत्र में उलझी रही।

घोड़े वाले बाबा के चौराहे पर हुआ ऐसा काम, पुलिस भी हो गयी परेशान, वजह जान आपको गुस्सा आ जाएगा !

कोटा में एरोड्रम सर्किल के पास घोड़े वाले बाबा चौराहा पर एक बुजुर्ग की ऑटो चालक और उसके साथी ने 50000 की जेब काट ली।

ये भी पढ़िए- Kota news: उफान पर चंबल नदी, प्रशासन के अलर्ट के बावजूद, युवक ने बैराज से... 

आपको बता दें, बुजुर्ग धन्नालाल खानपुर क्षेत्र के गांव से अपने बेटों और पोती से मिलने कोटा आए थे और कुछ काम के लिए उनको रुपए भी देने आए थे। धन्नालाल बस से उतरकर घोड़े वाले बाबा चौराहा पर ऑटो में बैठे। ऑटो मेंऑटो चालक का एक साथी पहले से बैठा हुआ था। ऑटो चालक के साथी ने बुर्जुग की कमीज में रखे 50000 रू उड़ा लिए।

दो थानों की सीमाओं के बीच फसा बुजुर्ग

बुजुर्ग धन्नालाल को जब इस बात का एहसास हुआ तो दोनों धन्नालाल को एयरोड्रॉम सर्किल पर उतारकर फरार हो गए। धन्नालाल जब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे तो गुमानपुरा थाना पुलिस और जवाहर नगर थाना पुलिस सीमा क्षेत्र में उलझी रही। आखिरकार गुमान पुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया।

गांव से शहर में अपने बेटों व पोती मिलने आए बुजुर्ग की आटो में जेबकतरे ने 50 हजार रुपए की जेब काट ली। घटना है कोटा में घोड़ा बाबा सर्कल की। झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र निवासी बुजुर्ग धन्नालाल कोटा में रह रहे अपने बेटों व पोती से मिलने आया था और उन्हें देने के लिए 50 हजार रुपए भी साथ लाया था। कोटा में बस से उतरकर वह घोड़ा बाबा सर्कल पर ऑटो में बैठा। ऑटो में चालक का एक साथी पहले से बैठा हुआ था। ऑटो चालक के साथी ने बुर्जुग की कमीज में रखे 50 हजार रुपए उड़ा लिए। बुजुर्ग धन्नालाल को जब इस बात का एहसास हुआ तो दोनों धन्नालाल को एरोड्रम सर्कल पर उतारकर फरार हो गए। धन्नालाल जब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे तो गुमानपुरा थाना पुलिस और जवाहर नगर थाना पुलिस सीमा क्षेत्र में उलझी रही। बाद में पीडि़त बुजुर्ग ने गुमानपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।