Kota News: गोल-गोल घूमकर गिर जा रहा था बाघ, मादा बाघ को साथ रख जान बचाने की हुई कोशिश, लेकिन नहीं बच सका नाहर
Kota News: नर बाध नाहर को मार्च 2023 में अभेडा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल' पार्क, जयपुर से लाया गया था। गुरुवार शाम को जब बाघ को डिस्पले एरिया से नाईट शेल्टर में लेने हेतु प्रयास किया गया, तो बाघ का पिछला हिस्सा मूव नही हो पा रहा था।
Kota News: राजस्थान के कोटा से वाइल्ड लाइफ से जुड़ी एक खबर आ रही है। जहां कोटा के अभेडा बायोलॉजिकल पार्क में रह रहे नर बाघ नाहर की मौत हो गई। वन्य जीव विभाग ने उम्र हो जाने के कारण बाघ नाहर की मृत्यु को सामान्य मौत बताया है। बाघ नाहर की उम्र 17 साल 10 माह 19 दिन हो चुकी थी।
उम्र हो जाने पर बाघ की मौत
कोटा वन्य जीव विभाग के डीएफओ अनुराग भटनागर ने बताया कि नर बाघ नाहर को मार्च 2023 में अभेडा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल' पार्क, जयपुर से लाया गया था। गुरुवार शाम को जब बाघ को डिस्पले एरिया से नाईट शेल्टर में लेने हेतु प्रयास किया गया, तो बाघ का पिछला हिस्सा मूव नही हो पा रहा था। बाघ थोडा गोल-गोल घूमकर गिर गया था। तुरन्त वरिष्ठ पशुचिकित्सक एवं उच्चाधिकारीयों को सूचना दी गई। वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॉ. गुल्हाने एवं पशुचिकित्सक श्री रियाड कार्यालय उप वन संरक्षक, वन्य जीव मुकन्दरा राष्ट्रीय उधान कोटा द्वारा बाघ को गन की सहायता से दवाईया बी कॉम्पलेक्स, रेनटेक आदि दी गई।
ये भी पढ़ें KOTA NEWS: वन विभाग के नोटिस के बाद लोगों ने शिक्षा मंत्री के आवास को घेरा
मादा बाघ के साथ छोड़ गया, लेकिन नहीं बच सका नाहर
रात में मादा बाघिन महक को भी छोड़ा गया, ताकि बाघ में मूवमेन्ट हो सके, लेकिन बाघ नाहर ने सिर्फ पूंछ ही हिलाई। अधिकारियों द्वारा रातभर बाघ पर नजर रखी गई। लेकिन शुक्रवार सुबह 6:30 बजे नाहर द्वारा कोई सांस नहीं लेना अनुभव किया। डॉ. गुल्हाने वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी को बुलाकर चैक कराया गया और डॉक्टर द्वारा नर बाघ नाहर को मृत घोषित कर दिया गया। संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, कोटा के द्वारा बाघ नाहर के शव का शय परिक्षण करने हेतु 3 सदस्य दल का गठन किया गया। मृत बाघ के शरीर का मेडिकल बोर्ड द्वारा शव परीक्षण करवाया गया। जिसमें नर बाघ नाहर का वजन 145.5 किग्रा तथा लम्बाई 290 सेमी पाई गई। इसके बाद उपस्थित सदस्यों की निगरानी में बाघ की अन्त्येष्टि की गई।