Kota News: दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, माली समाज ने कोटा आईजी रेंज कार्यालय पर जमकर किया प्रदर्शन
बूंदी जिले के इंद्रगढ़ क्षेत्र के करवर थाना इलाके के केमला गांव की है। प्रदर्शनकारियों में पूरा पीड़ित परिवार भी साथ आया था।
बूंदी में माली समाज के परिवार के साथ दबंगों ने घर में घुसकर बुरी तरह मारपीट करने के मामले में कोटा में आईजी रेंज कार्यालय पर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़ें - Jaipur News: बजट को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का बड़ा बयान, कहा- बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता
पीड़ितों के साथ एक दर्जन लोगों ने किया प्रदर्शन
घटना बूंदी जिले के इंद्रगढ़ क्षेत्र के करवर थाना इलाके के केमला गांव की है। प्रदर्शनकारियों में पूरा पीड़ित परिवार भी साथ आया था। परिवार के लगभग एक दर्जन लोग थे जिनके जगह-जगह फ्रैक्चर होने के कारण प्लास्टर बंधे हुए थे। कई लोगों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे।
दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
सभी लोगों की एक ही मांग हैं कि इलाके में जमीनों पर कब्जा करने वाले और लोगों को डराने धमकाने वाले दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पीड़ित ओम प्रकाश सैनी और उनके साथ आए अन्य लोगों ने बताया कि इंद्रगढ़ के करवर थाना क्षेत्र के केमला गांव में उनका परिवार रहता है। पास के ही गांव के गुर्जर समाज के दबंग लोग हैं जो आए दिन लोगों को परेशान करते हैं। जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। उन्हीं लोगों ने उनके पूरे परिवार के साथ मारपीट की है। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा गया। सभी को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
कुछ घायलों को कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाना पड़ा। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती। जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और लगातार वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।
कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
पीड़ित ओम प्रकाश सैनी और माली समाज के ही सीता भाटी मंजू सैनी और माली समाज के जिला अध्यक्ष देवाराम ने कहा कि गांव के दबंगों का बहुत आतंक है। आए दिन किसी के भी साथ मारपीट करते हैं। माली समाज के ओम प्रकाश सैनी का परिवार मारपीट में बुरी तरह से घायल हुआ है। अगर जल्द ही पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो माली समाज बड़ा आंदोलन करेगा।
रिपोर्ट- सुधीर पाल