Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अजब- गजब मामला, थानाधिकारी खिड़की से कूदकर हो गया फरार, घर पर महंगी शराब की बोतलें, पढ़े ये रिपोर्ट

कोटा एसीबी के सीआई देशराज सिंह ने बताया कि शनिवार को टीम ने कैथून थाने के कांस्टेबल भरत कुमार जाट को थाना सीआई धनराज मीणा के लिए एक मामले में 3 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा था

अजब- गजब मामला, थानाधिकारी खिड़की से कूदकर हो गया फरार, घर पर  महंगी शराब की बोतलें, पढ़े ये रिपोर्ट

कोटा एसीबी की टीम ने शनिवार को 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए पुलिस कांस्टेबल भरत कुमार जाट को सेशन जज सत्यनारायण व्यास के समक्ष पेश किया जहॉ से उसे 21 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।

ये भी पढ़िए-  Kota News: बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और हिंसा को लेकर लोगों में आक्रोश, हिंदू समाज ने रैली निकाल किया प्रदर्शन 

कोटा एसीबी के सीआई देशराज सिंह ने बताया कि शनिवार को टीम ने कैथून थाने के कांस्टेबल भरत कुमार जाट को थाना सीआई धनराज मीणा के लिए एक मामले में 3 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा था। आज उसे जिला सेशन जज सत्यनारायण व्यास के समक्ष पेश किया और 21 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए है। वही फरार सीआई धनराज मीना की तलाशी के लिए टीमे विभिन्न स्थानों पर रवाना की गई है।

21 बोतल महंगी शराब बरामद

एसीबी की टीम ने कैथून थाना अधिकारी धनराज मीना के सरकारी क्वार्टर पर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान 21 बोतल महंगी शराब बरामद हुई। शराब की बोतलों की बरामदगी को लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग की टीम को भी सूचित कर दिया गया है.

एएसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि कैथून थाना अधिकारी धनराज मीना को एसीबी छापे की भनक लग गई थी. फिर वह अपने सरकारी क्वार्टर की खिड़की से कूदकर भाग निकला. एसीबी टीम ने कांस्टेबल भरत कुमार जाट को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अब कैथून थाना अधिकारी धनराज मीना की तलाश की जा रही है.