Live | Lok Sabha Election Exit Poll 2024 : राजस्थान में BJP के क्लीन स्वीप का टूट सकता है सपना, एग्जिट पोल ने डराया !
अगले 5 सालों तक देश की सत्ता पर कौन काबिज होगा, किसकी सरकार बनेगी, राजस्थान में इस बार बीजेपी को झटका मिलेगा या कांग्रेस इस बार बढ़त बनाएगी, एग्जिट पोल में क्या-कुछ सामने निकलकर आया है, देखते रहिए पल-पल की अपडेट भारत रफ्तार के साथ
देशभर में वोटिंग प्रकिया अब थम चुकी है. जनादेश की नब्ज टटोलने के लिए तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल किया है, जिसमें ये पता लगेगा कि अगले 5 सालों तक देश की सत्ता पर कौन काबिज होगा, किसकी सरकार बनेगी, देश की सत्ता के साथ-साथ राजस्थान में इस बार बीजेपी को झटका मिलेगा या कांग्रेस इस बार बढ़त बनाएगी. एग्जिट पोल में क्या-कुछ सामने निकलकर आ रहा है, देखते रहिए पल-पल की अपडेट भारत रफ्तार के साथ
राजस्थान में सीटों के नुक़सान पर सीएम भजनलाल ने कहा कि पिछली बार एक्जिट पोल कांग्रेस को कुछ सीटें दे रहा था. नतीजा आएगा तो स्थिति साफ़ होगी.
एक्जिट पोल को लेकर सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि उम्मीदों के मुताबिक़ परिणाम आएंगे. नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे.
न्यूज 18 मेगा एग्जिट पोल में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों से बीजेपी को 18 से 23 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. कांग्रेस को यहां 2 से 7 सीटें मिल सकती हैं.
News 24 टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी को 2019 के मुकाबले नुकसान हो सकता है, जबकि INDIA गठबंधन को 2 से 3 सीटें मिल सकती है. हालांकि निर्दलीय को भी 1 से 2 सीटों का अनुमान जताया गया है.
Rajasthan LS 2024
Seat Projection
BJP 22 ± 3 Seats
Congress+ 2 ± 2 Seats
Others 1 ± 1 Seats
इंडिया टीवी सर्वे ने भी अपने एग्जिट पोल में राजस्थान में BJP को 21-23 सीटें जबकि कांग्रेस 2-4 सीटें जीतने का अनुमान जताया है.
I can say with confidence that the people of India have voted in record numbers to reelect the NDA government. They have seen our track record and the manner in which our work has brought about a qualitative change in the lives of the poor, marginalised and downtrodden.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2024
At the…
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के साथ टाइम्स नाऊ ने अपने सर्वे में बीजेपी को राजस्थान में 25 में से सीटें दी है, जबकि कांग्रेस के खाते में 7 सीटें जाती हुई दिख रही हैं.
राजस्थान की 25 सीटों पर आए एग्जिट पोल में NDA को नुकसान हो रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में NDA को नुकसान तो कांग्रेस को फायदा मिल रहा है, एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को राजस्थान में 16 से 19 सीटें मिल सकती हैं, जबकि INDIA गठबंधन यहां 5 से 7 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है.
इस बार के चुनाव में राजस्थान में बीजेपी को एग्जिट पोल में क्लीन स्वीप नहीं मिल रहा है, दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस 25 में से 2 या 3 सीटों पर अपना कमाल दिखा सकती है. बता दें 2019 में राजस्थान के लिए एग्जिट पोल के नतीजे काफी हद तक सटीक साबित हुए थे. NEWS8 के साथ-साथ अधिकतर टीवी चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक ही राजस्थान में BJP को सीटें मिली थीं.
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर एग्जिट पोल के आंकड़े जारी हो रहे है, एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के क्लीन स्वीक को राज्य में बड़ा झटका लग सकता है, जबकि कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को दोबारा पा सकती है. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी भी एक सीट जीत सकता है