Jaipur News: करोड़ों के निवेश के बाद शुरू हुई टाइगर सफारी, सीएम भजनलाल शर्मा ने किया उद्घाटन
जयपुर का नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क आधिकारिक रूप से अपनी बहुप्रतीक्षित टाइगर सफारी का शुभारंभ कर चुका है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। 4.5 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण निवेश के साथ, इस सफारी में अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं, जिनमें वन्यजीव अनुभव के लिए दो विशेष ट्रैक बनाए गए हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ में सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बायोलॉजिकल पार्क सफारी का उद्घाटन किया। इस खास अवसर पर उनके साथ में मंत्री झाबर सिंह खर्रा और संजय शर्मा भी मौजूद रहे। नए सफारी की शुरुआत के साथ अब पर्यटकों को यहां टाइगर का दीदार करना भी आसान होगा, जिससे नाहरगढ़ की लोकप्रियता और बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें- सरसंघचालक के दौरे का तीसरा दिन, जिनका देश कमजोर होता है, उन प्रवासियो को विदेश से निकाला जाता है: मोहन भागवत
पहले से ही मौजूद हैं ये सफारीयां
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पहले से ही लेपर्ड, एलीफेंट और लॉयन सफारी का आनंद लिया जा रहा था। अब, टाइगर सफारी का शुभारंभ करने से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है। यह विशेष सफारी न केवल जयपुर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिंक सिटी की पहचान को भी एक नया आयाम देगी।
टाइगर सफारी में होगा इतना खर्च
नाहरगढ़ में टाइगर सफारी के निर्माण पर 4.5 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस परियोजना में फेंसिंग, आउटर ट्रैक, गार्ड रूम, वाटर पॉइंट और 10 शेल्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा, यहां आठ किलोमीटर की दूरी में दो सफारी ट्रैक बनाए गए हैं। पर्यटक चार गाड़ियों में बैठकर बाघों के नजदीक जा सकेंगे और उनके स्वाभाविक जीवन का अनुभव कर सकेंगे।
पर्यटकों को देना होगा चार्ज
इस अद्भुत अनुभव को महसूस करने के लिए पर्यटकों को प्रति व्यक्ति केवल 200 रुपये का शुल्क देना होगा, जो इसे सभी के लिए सुलभ बनाता है। सरकार का यह प्रयास न केवल जैव विविधता को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी मजबूती प्रदान करेगा।
इस सफारी के माध्यम से, नाहरगढ़ अब एक प्रमुख वाइल्डलाइफ सफारी स्थल के रूप में उभरने की राह पर है, जो दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करेगा। इस नई पहल से स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।