Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सरहद पार से पाकिस्तान की नापाक हरकत,पुलिस ने जब्त की 15 करोड़ की हेरोइन

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए राजस्थान में हेरोइन तस्करी की जा रही है। पुलिस और बीएसएफ ने सीमापार से आई 15 करोड़ की हेरोइन जब्त की। इलाके में तस्करों की तलाश जारी है

सरहद पार से पाकिस्तान की नापाक हरकत,पुलिस ने जब्त की 15 करोड़ की हेरोइन

पाकिस्तान अपनी नपाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक तरफ आतंकी तो दूसरी पड़ोसी मुल्क भारत में हेरोइन तस्करी कर रहा है। इसी कड़ी राजस्थान के रायसिंहनगर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने नशा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सीमापार से ड्रोन के जरिए भारत भेजी गई  3 किलो हेरोइन  जब्त की है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं  पुलिस अभी के हत्थे कोई भी  तस्कर नहीं चढ़ा है हालांकि पुलिस ने तस्करों के पीछे पुलिस लगा दी है। 

ये भी पढ़ें- सस्ता सोने दिलाने के नाम पर 60 लाख की ठगी, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

रात में की जा रही थी हेरोइन की तस्करी 

जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि आसूचना अधिकारी कालूराम बेनीवाल ने  समेजा पुलिस थाना को दी मिली थी कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए हेरोइन की सप्लाई की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और बीएसएफ जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती गांव  44 पी एस में बलवंत सिंह के खेत में 3 किलो हेरोइन बरामद की। बता दें, बीते कई दिनों से इलाके में हेरोइन तस्करी के मामले सामने आ रहे थे। जिसके बाद पुलिस और बीसीएफ जवान नाकाबंदी कर सर्च अभियान चला रहे है। फिलहाल पुलिस इन सब के पीछे किसका हाथ है उनके बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

इंटरनेशनल मार्केट में 15 करोड़ कीमत

वहीं बरामद की गई हेरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लगभग 15 करोड़ के आसपास है। बीते कुछ महीनों में हेरोइन तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।  पुलिस बीएसएफ जवानों के साथ मिलकर कई सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहीं इलाकों में संदिग्धों का पता लगाया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को भी इस बारे में सतर्क किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।