Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन के विरोध में कर्मियों का प्रदर्शन, सीएम से की न्याय की मांग

धौलपुर, जिले में जलदाय विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों ने राजस्थान वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन के विरोध में शुक्रवार को रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. 

Dholpur News: वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन के विरोध में कर्मियों का प्रदर्शन, सीएम से की न्याय की मांग

राजस्थान के धौलपुर में जलादय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राजस्थान वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन बनने के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन किया. कर्मियों ने रैली कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर सीएम के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा.

 

विरोध प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार जनता विभाग के कार्य और कार्मिकों को निजी कंपनियों को देने जा रही है. जिसके लिए आरडब्ल्यूएसएससी बोर्ड का नए सिरे से गठन किया जा रहा है. इस बोर्ड के गठन को रोकने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने संयुक्त संघर्ष समिति का गठन भी किया है. जिसके बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम धौलपुर जिला कलेक्टर को पत्र दिया गया है. प्रदर्शन करने पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि शुक्रवार को सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर हैं. उन्होंने बताया कि 28 जुलाई तक सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय ना लिए जाने पर कर्मचारी 29 जुलाई से जल भवन जयपुर पर पहुंचकर घेराव करेंगे.

सीएम से लगाई न्याय की गुहार

कलेक्ट्रेट पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में उन्हें न्याय दिलाने की मांग की हैं. मांगो के पूर्ण होने पर कर्मचारियों ने जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया हैं.

रिपोर्ट- राहुल शर्मा