धौलपुर में एक ढाबे के पास छापा, एक आरोपी को 75 अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
धौलपुर की सैंपऊ थाना पुलिस ने हाईवे पर स्थित एक ढाबे के पास छापामार कार्रवाई की। जहां से अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 75 शराब की बोतलों के साथ शराब बिक्री के पैसों को भी जब्त किया है।
धौलपुर की सैंपऊ थाना पुलिस ने हाईवे पर स्थित एक ढाबे के पास छापामार कार्रवाई की। जहां से अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 75 शराब की बोतलों के साथ शराब बिक्री के पैसों को भी जब्त किया है।
थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध तरीके से धौलपुर भरतपुर हाईवे पर स्थित एक ढाबे के पास अलग-अलग ब्रांड की शराब बेच रहा है। जिस सूचना पर एएसआई उमाशंकर के साथ पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई। जहां पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए शराब बेच रहे आरोपी को दबोच लिया। तलाशी देने पर पुलिस को मौके से अलग-अलग ब्रांड की 75 शराब की बोतल मिल गई। जिस पर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू परमार (25) पुत्र महादेवा ठाकुर निवासी ठाकुर मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस को शराब के साथ बिक्री के 1680 रुपए मिल गए। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट: नीरज नरवार